Wednesday, 25 September 2024

महासम्मेलन के आमंत्रण पत्र का हुआ विमोचन

 आज  पदाधिकारी की घोषणा कर किया जायेगा सम्मान 



झाबुआ श्री जैन सितंबर मालवा महासंघ द्वारा आगामी 28 29 सितंबर 2024 को आयोजित अखिल भारतीय महासम्मेलन एवं मैत्री उत्सव मैं झाबुआ श्री संघ के सदस्यों को आमंत्रण देने के लिए श्री संघ को देने हेतु आमंत्रण पत्र एवं जिनालय में लगाने हेतु फ्लेक्स का विमोचन बावन जिनालय मंदिरपरिसर में किया गया

     जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रिंकू रुणवाल एवं मयंक बाफना ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष का श्री  जैन श्वेताबर मालवा  महासंघ का राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं मैत्री उत्सव झाबुआ श्री संघ के सदस्यों को निमंत्रण देने हेतु महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र लालन के नेतृत्व में  आमंत्रण पत्रिका एवं फ्लेक्स का विधिवत विमोचन श्रावक रत्न धर्मचंद  मेहता, नगर महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन शुभम, सुरेंद्र काठी, नगर महामंत्री अशोक रनवाल एडवोकेट, जिला प्रबंधक राजेंद्र आर भंडारी अनील कोठारी प्रकाश मुथा, मनोज कटकानी के साथ अन्य उपस्थित समाज जनों द्वारा किया गया

   "पदाधिकारी का होगा सम्मान"

   इस अवसर पर मालवा महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी मनोहर मोदी ने बताया कि दिनांक 24 सितंबर

  2024   मंगलवार को 

  दोपहर 3:00 बजे स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में नवरत्न परिवार के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुनील जैन रायपुरिया, मालवा महासंघ के जिला संयोजक मंगलेश भंडारी, जिला महामंत्री पंकज रांका एवं अर्पित लूनावत, झाबुआ नगर से जिला कार्य समिति में मनोनीत पदाधिकारी राजेंद्र ललन, सुनील संघवी  कान्तिलाल पगारिया, राजेंद्र आर भंडारी, महेश संघवी,महेश कोठारी, संजय जगावत, राजकुमार जैन, रमेश जैन कटारिया के मनोनयन की विधिवत घोषणा प्रदेश संयोजक यशवंत भंडारी द्वारा की जाएगी इस अवसर पर महासंघ की नगर इकाई की भी घोषणा जिला संयोजक मंगलेश भंडारी द्वारा की जाएगी जिसमे इंद्र सेन जैन अध्यक्ष,के साथ सुरेंद्र काठी, राजेंद्र जैन शुभम, शशांक संघवी उपाध्यक्ष, महामंत्री 

 अशोक रूनवाल सह मंत्री ,नितिन सकलेचा, सौरभ पोखरना, विजय रूनवाल, नगर प्रबंधक अभय दख,  संगठन मंत्री हेमेंद्र संघवी कोषाध्यक्ष  आशीष जैन, मिडिया प्रभारी संदीप जैन नेताजी, सह प्रबंधक धर्मेंद्र कोठारी,आदि की घोषणा की जाएगी, इसअवसर पर भारतीय जैन संगठना के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे

No comments:

Post a Comment