भाजपा सदस्यता महा अभियान
उज्जैन, महिदपुर , (राज कछवाय)
महिदपुर में प्रदेश भाजप द्वारा लिए गए निर्णय को पूरा करने के लिए जहा हर जगह भाजपा के सदस्य जोड़े जा रहे है इसी के चलते महिदपुर में पंकज यादव अपने पूरे दम खम के साथ अपनी पूरी टीम भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर युवा साथियों को व विचारधारा से जुड़े परिवारों को भाजपा की सदस्यता दिलवाकर भाजपा परिवार का हिस्सा बनाने में जुटे हुए हैं और घर घर नगर में महिला एवं पुरुष सभी को भाजपा की सदस्यता दिला रहे हे एवं सभी से भाजपा सदस्यता अभियान में शामिल होकर जुड़ने का काम कर रहे है
No comments:
Post a Comment