Sunday, 9 May 2021

क्षेत्र के पत्रकारों ने प्रभारी मंत्री का कवरेज ना करके बहिष्कार किया।



कृष्णकांत दौहरे इछावर। रविवार को कोविड सेंटर का निरीक्षण करने आए जिले के प्रभारी मंत्री का इछावर ब्लॉक के पत्रकारों ने कवरेज नहीं किया। जानकारी के अनुसार चिकित्सक मंत्री विश्वास सारंग आज इछावर और दिवडिया के कोविड सेंटर का निरीक्षण करने आए थे। लेकिन इस बीच इछावर क्षेत्र के किसी भी पत्रकार ने उनका कवरेज ना करके विरोध जताते हुए, बहिष्कार किया आलम यह है मुख्यमंत्री ने अधिमान्य पत्रकारों को कोरोना योद्धा का दर्जा देकर पत्रकारों को दो वर्ग में बांट दिया है, जिससे गैर अधिमान्य पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है, वहां आए दिन जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दे रहे हैं, इसी के चलते आज इछावर प्रेस क्लब के किसी भी पत्रकार ने मंत्री सारंग का कवरेज ना करके विरोध जताया है। इछावर प्रेस क्लब का कहना है कि पत्रकारों में भेदभाव पैदा करने वाले सरकार के राजनेताओं का कवरेज नहीं करेगे, साथ ही मंत्रियों का बहिष्कार करते हैं।

No comments:

Post a Comment