कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,
इछावर - शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को परेशानी का सामना ना करना पडे इसलिए सरपंच प्रतिनिधि अपने खर्च से शमशान घाट में लकडिय़ों का इंतजाम कर रहे हैं। उनकी इस पहल से शोकाकुल खासकर गरीब परिवार को अंतिम संस्कार करने में काफी राहत मिल रही है। इछावर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ब्रिजीसनगर में सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह राठौर कोरोना की इस महामारी में लोगों की मदद एक अलग ही अंदाज में कर रहे हैं। गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके दाह संस्कार के लिए लकडिय़ों का इंतजाम वह अपने खर्च पर स्वयं कर रहे हैं। ताकि शोकाकुल परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने में परेशानी का सामना न करना पड़े । दरअसल कुछ समय पहले गांव में रहने वाली एक महिला की लंबी बिमारी के मौत हो गई है। इस दौरान शव के दाहसंस्कार करने के लिए लकडिय़ों की व्यवस्था करने में परिजनों को काफी जद्दोजहद करना पडी लेकिन इसके बाद भी वह पर्याप्त लकडिय़ों का इंतजाम नहीं कर पाये इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने मदद की तब कहीं महिला के शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। इस घटना से सरपंच प्रतिनिधि काफी आहत हुए और उन्होंने शोकाकुल परिजनों को इस समस्या से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया। इसके चलते श्री राठौर ने हांलही में दो ट्राली लकड़ी खरीद कर एक शमशान घाट में डलवा दी जबकि एक ट्राली पंचायत भवन परिसर में रखवा दी है। लोग यहां से शव के दाह संस्कार के लिए आवश्यकतानुसार लकड़ियां उपयोग कर सकता है। इस संबध में श्री राठौर का कहना है कि किसी की मृत्यु होने पर परिजन शोक में डूबे रहते हैं ऐसे में वह दाहसंस्कार करने हेतु लकडिय़ों का इंतजाम के इधर उधर भटके यह अमानवीय है । इसलिए शोक संतप्त परिजनों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मैंने यह प्रयास किया है। श्री राठौर के इस पहल की ग्रामीण काफी सराहना कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment