कृष्णकांत दौहरे, इछावर। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बार फिर नगर से बड़ी मात्रा में अबैध रुप से रखा गांजा जब्त किया है। गुरुवार को पुलिस ने शमशान घाट के समीप छिपाकर रखा गया करीब 64 किग्रा गांजा जब्त किया है साथ ही गांजे की तस्करी के आरोप में 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किये गए गांजे का बाजार मूल्य 6 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना प्रभारी उषा मरावी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नगर के मालीपुरा स्थित शमशान घाट के समीप गांजे से भरी एक बोरी छिपाकर रखी गई है। इस पर थाना प्रभारी ने एक टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर दबिश दी। इस दौरान टीम को शमशान घाट से कुछ मीटर की दूरी पर झाडियों में छिपाकर रखी गई एक प्लास्टिक की बोरी दिखाई दी। बोरी का मूंह खोलने पर उसमें गांजा भरा होना पाया गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही उक्त गांजे की तस्करी करनेवाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गया गांजा 64किग्रा है जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। बता दें कि पिछले 23 जनवरी को भी पुलिस ने करीब 18 लाख रुपये कीमत का 2 क्विंटल 100 ग्राम गांजा जब्त किया था इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन इसके क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी धडल्ले से हो रही है। आलम यह है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गांजा , भांग , चरस , कोकीन आदि मादक पदार्थ लोगों को आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। इसके चलते लोगों में खासकर युवाओं में इनका चलन तेजी से बढ रहा है।
कार्रवाई की जा रही हैं - मादक पदार्थों की तस्करी , संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। आरोपियों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगां । सब इंस्पेक्टर अजय जोझा इछावर,
No comments:
Post a Comment