Monday, 26 April 2021

मुस्लिम बोहरा समाज के समाजसेवियों ने 51 हजार की राशि पुलिस साथियों के सहयोग के लिए प्रदान की।


कृष्णकांत दौहरे, 
सीहोर। कोरोना महामारी जिले में विकराल रूप ले चुकी है, इसके चलते लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। जिले में महामारी से आए दिन लोगों की मौत हो रही है, लेकिन बिना खौफ खाएं जिले का पुलिस प्रशासन अपने कर्तव्य को निभाते हुए ड्यूटी कर रहा हैं, ऐसे में पुलिस बल का सहयोग करने के लिए जिले के समाजसेवी भी पुलिस बल के कर्मचारियों के कल्याण के लिए राशि प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये कोरोना कर्फ्यू को लागू कराने एवं पुलिस के साथियों द्वारा लगातार मैदानी क्षेत्रों में रहकर डियूटी करने, लोगों को जागरूक करने के दौरान उनके सहयोग के लिये अब मुस्लिम धर्म की बोहरा समाज ने पुलिस विभाग कर्मचारियों के कल्याण के लिए राशि प्रदान की हैं। सोमवार को समाज के श्री अमीन साहब शेख गुलाम अब्बास, बोहरा समाज के अध्यक्ष श्री मुल्ला मुस्तफा हुसैन, श्री हकीम भाई, मुल्ला शब्बीर भाई गैस वाले, मुल्ला हकीम भाई मालवा, श्री हातिम भाई नोबल द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में उपस्थित होकर पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस. चौहान को ₹51000/-की सहयोग राशि पुलिस कर्मचारियों के कल्याण हेतु प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुये यह संकल्प दोहराया गया की हम कोरोना के खिलाफ जंग जीतेगें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव, डीएसपी अर्चना अहीर, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर सहित अन्य स्टाफ आदि मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment