Sunday, 4 April 2021

वन विभाग ने दबिश देकर लगभग आठ लाख रुपए की 30 सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप वाहन जप्त कर दौ आरोपियों को पकड़ा।


कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर,

गौभूमि समाचार सीहोर। इछावर वन परिक्षेत्र की सब रेंज ब्रिजिशनगर बीट में शनिवार की रात को तकरीबन अलसुबह मुखबीर द्वारा सूचना मिली की गांव ब्रिजिशनगर जंगल से सागौन की लकड़ियों से भरी पिकअप वाहन एम.पी04 जी.बी 5601 अवैध सिल्लियो को लेकर जंगल के रास्ते से भोपाल जा रही हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने दबिश देकर सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप वहन को दौ आरोपियों सहित जप्त किया। 



पिकअप वाहन मे 30 नग सागौन की सिल्लियों से लबालब भरी हुई थी जिसकी कीमत वाहन सहित आठ लाख रुपये बताई जा रही है। जिसमें आरोपी संतोष पिता राम नारायण, आरिफ पिता शनिर अली दोनों न्यू आरिफ नगर भोपाल के निवासी हैं। जो शनिवार की अल सुबह ब्रिजिशनगर के जंगल से चोरी छुपे अवैध सागौन की लकड़ी का परिवहन कर रहे थे, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मोके पर सागौन की सिल्लियों से भरी पिकअप वाहन धर दबोचा। इस कार्यवाही में ब्रिजिश नगर डिप्टी रेंजर छगन सिंह भिलाला, बावड़िया रेंज के डिप्टी रेंजर इंद्र दत्त शर्मा, वनरक्षक ललित केवट, वनरक्षक भूपेंद्र सिंह, वनरक्षक चंद्र सिंह जलोदिया, वनरक्षक बब्बन सेन, वनरक्षक आशीष वर्मा, वनरक्षक कमलेश वर्मा, वन चौकीदार ब्रजकिशोर वर्मा, शंकरलाल मालवीय, मुकेश आदि सहित सम्मिलित थे।


No comments:

Post a Comment