Saturday, 7 November 2020

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज सीहोर में निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ।


कृष्णकांत दौहरे प्रेस रिपोर्टर,


सीहोर।  म.प्र शासन तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत डॉ बाबासाहेब आंबेडकर योजना अंतर्गत संचालित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के 3 वर्षीय पाठ्यक्रम कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग तथा मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के माध्यम से चल रही है। प्रदेश की अनुसूचित जाति वर्ग की छात्राओं के लिए निशुल्क प्रवेश के साथ ही निशुल्क छात्रावास, भोजन, पुस्तकों के साथ ही प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज जैन ने बताया कि इच्छुक छात्राएं दिनांक 10 नवंबर से 16 नवंबर 2020 तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से डॉ बाबासाहेब आंबेडकर योजना अंतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम मे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। साथ ही दिनांक 19 नवंबर से 20 नवंबर 2020 तक संस्था में अपने अभिभावक के साथ सभी मूल दस्तावेजों के साथ संस्था में उपस्थित होवे। छात्राओं को यदि पंजीयन में कोई समस्या आती है, तो वहां संस्था में आकर संपर्क कर सकते हैं। छात्राओं को कंप्यूटर साइंस में प्रवेश हेतु कक्षा दसवीं गणित व विज्ञान के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, तथा मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में प्रवेश हेतु किसी भी संकाय में कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि इस बार कोविड-19 के कारण संस्था में प्रवेश कम होने की स्थिति में अन्य वर्ग की छात्राओं को भी निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। वहां भी अपना पंजीयन कराकर संस्था में प्रवेश हेतु संपर्क कर सकती हैं।


No comments:

Post a Comment