पुलिस विभाग की अनोखी पहल,
सीहोर/इछावर । सीहोर जिला पुलिस ने अब गंभीर मामलों में पुलिस का सहयोग करने वाले आमजनों के सम्मानित करने की शानदार पहल की शुरुआत की है। जिससे आने वाले समय में आमजनों द्वारा पुलिस का बेझिझक सहयोग करने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में सम्मानित कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस के जांबाज सिपाहियों सहित ग्रामीणों को सम्मानित किया। जिले में यह पहला ऐसा मामला है, जिसमें पुलिस बल के अधिकारियों द्वारा आम ग्रामीणों को भी पुष्प मालाएं एवं पुरस्कृत राशि देकर सम्मान किया गया। गौरतलब है कि पिछले दिनों इछावर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम ब्रिजिशनगर की 9 वर्षीय बालिका का अपहरण हो गया था, जिसमें आरोपी बालिका को लेकर जंगल में भाग गया था। बता दें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर इछावर थाना पुलिस बल मौके वाले स्थान पर पहुंचा, जहां कुछ ग्रामीणों ने भी पुलिस बल का सहयोग कर बालिका के आरोपी को पकड़ वया। पिछले दिनों हुई अपहरण की घटना में पुलिस बल के साथ ग्रामीणों ने कंधे से कंधा मिलाकर बालिका के अपहरण मामले की गुत्थी कुछ चंद मिनटों में ही सुलझा दि। जानकारी के अनुसार इछावर क्षेत्र के ब्रिजिशनगर के गांव धाईखेड़ा के जंगल से बालिका को आरोपी सहित ग्रामीणों के साथ निरीक्षक उषा मरावी और उनकी टीम ने सुरक्षित ढूंढ निकाला था। मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस अफसर मौके पर तत्काल पहुंच गए थे। इस कार्य में पुलिस का सहयोग करने वाले ग्रामीणों के साथ ही पुलिस टीम को भी पुलिस अधीक्षक शशिन्द्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव द्वारा कार्यालय में सम्मानित कर प्रोत्साहन स्वरूप नगद राशि प्रदान की गई। सम्मानित पुलिस टीम इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, उपनिरीक्षक जिनास्तिका धुर्वे, आरक्षक चरण सिंह, आरक्षक मोती स्वामी, सैनिक विक्रम सिंह, सैनिक जगदीश प्रसाद, सैनिक छगन लाल, सहित सम्मानित होने वाले ग्रामीण राम नारायण राठौर, इंदर राठौर, विजय मालवीय निवासी ब्रिजिशनगर आदि को सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment