इछावर से कृष्णकांत दौहरे की रिपोर्ट,
सेंटर का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा
इछावर। शासकीय योजनाओं की जानकारी और समस्त विभागोंं की सुविधाएं प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों को अब विकासखंड के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्हें यह सुविधा गांव मे ही महात्मा गांधी सेवाा केंद्र मुहैया कराई जाएगी। इछावर जनपद पंचायत ब्रिजिशनगर पंचायत मेे गुरुवार को इस केंद्र का शुभारंभ किया गया है। केंद्र का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा द्वारा किया गया डिजिटल इंडिया केेेे अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों को गांव में ही समस्त शासकीय कार्यालयों की सेवा और जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से उचित शुल्क पर मुहैया कराई जा सकेगी। ग्रामीण को इन सुविधाओं केेेे लिए विकासखंड के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे साथ ही पारदर्शिता क्षमता और विश्वसनीयता में भी वृद्धि होगी अभी ब्लॉक मैं प्रथम केंद्र ब्रिजिशनगर में आरंंभ किया गया हैं। केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जिसमें विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा नेता कैलाश सुराना, सरपंच गुड्डी बाई राठौर, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह राठौड़, सचिव राधेश्याम मीणा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हुए थे।
No comments:
Post a Comment