गौभूमि समाचार सतना। सोमवार को युवा समाजसेवियों द्वारा रैगांव विधानसभा क्षेत्र के पोंडी खाम्ह निवासी वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दीन डोहर के घर पहुंच कर उनकी पत्नी स्वर्ग संपत बाई डोहर उम्र 55 वर्ष पुष्पमाला अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात है रविवार को थ्रेसर से दुर्घटनाग्रस्त होने पर जिला चिकित्सालय सतना जाते समय रास्ते में संपत बाई का निधन हो गया था। निधन की खबर सुन सारे गांव का गमहिन माहौल हो गया। ऐसे मे समाजसेवियों द्वारा अंतर्दृष्टि कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्प मालाएं अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर दुखत परिवार को इस विकट समय पर दुख सहन करने की सहनशक्ति प्रधान हो ऐसी भावनाएं व्यक्त की। युवा समाजसेवी पूर्व जिला सचिव बसपा राजेंद्र डोहर, बसपा चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र डोहर, वरिष्ठ समाजसेवी रामलोलार डोहर झरी, वरिष्ठ समाजसेवी जयपाल डोहर, सुंदरलाल डोहर, रामस्वरूप डोहर, संतोष डोहर, लाला प्रसाद डोहर, गुलाब डोहर, मुन्ना दाहिया, धवेंद्र डोहर आदि अन्य सामाजिक लोगों मौजूद हुए थे।
No comments:
Post a Comment