Wednesday, 21 October 2020

नेहरों से किसानों को पानी प्रदान करने के लिए लक्ष्य एवं तिथि निर्धारित


सीहोर। वर्ष 2020-21 का वर्षा काल समाप्त हो चुका है। ऐसी स्थिति में सीहोर जिले में जल संसाधन संभाग सीहोर के अधीन माध्यम एवं लघु तालाब तथा कोलार एवं बारना वृहद परियोजना में संग्रह जल मात्रा के समुचित उपयोग के लिए रवि फसल की सिंचाई हेतु योजना बार सिंचाई लक्ष्यों का निर्धारण एवं सीहोर तथा आष्टा शहर के प्रयोजन के लिए जल आरक्षित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि कोलार नहर संभाग नसरुल्लागंज क्षेत्र में कोलार वृत परियोजना अंतर्गत किसानों को पलेवा के साथ दो पानी बारना बांई तथा तट नहर संभाग बाड़ी जिला रायसेन क्षेत्र में बारना व्रत परियोजना अंतर्गत के साथ तीन पानी तथा जल संसाधन संभाग क्षेत्र में मध्यम परियोजना 4 लघु से 16 से पलेवा के साथ तीन पानी बोराज  94 से पलेवा के साथ एक पानी किसानों को प्रदान किया जाएगा। जल संसाधन संभाग सीहोर के अधीन एवं लघु सिंचाई योजनाओं से कमांड क्षेत्र के कृषकों की मांग अनुसार 25 अक्टूबर से 1 नवंबर के माध्यम से नहर खोलना प्रस्तावित किया गया है। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री कोलार नहर संभाग नसरुल्लागंज द्वारा 25 अक्टूबर से जल प्रवाह किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री बारना बांई तट नहर संभाग बाड़ी जिला रायसेन द्वारा अवगत कराया गया कि बारना परियोजना की नहर खोलने की प्रस्तावित तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। प्रयोजन के लिए जल का संरक्षण वर्ष 2020-21 के दौरान कोलार परियोजना से भोपाल शहर के प्रयोजन के लिए 61. 32 मि. घ. मीटर पानी आरक्षित के लिए प्रस्तावित किया गया है। रामपुर खुर्द मध्यम परियोजना से 4. 45 मि.घ.मी पानी आष्टा शहर के लिए तथा जमुनिया तलाव से 3. 10 मि.घ.मी एवं भगवानपुरा तलाव से 2.56 मि.घ. मी पानी का आरक्षण सीहोर नगर को जल प्रदान किया जाएगा। जिले में निर्मित नहरों का संधारण एवं साफ सफाई कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment