सीहोर/इछावर । साहब पंचायत सचिव रसूखदार है इस कारण वहां पंचायत का संचालन अपने मनमर्जी से कर रहा है। आलम यह है कि यह वित्तीय अनियमितताओं के साथ ही जमकर धांधली भी कर रहा है। ऐसे में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांव का विकास भी ठप पड़ा हुआ है। सरपंच का डोंगल वहां अपने पास ही रखता है और अपनी मनमर्जी से राशि निकालकर उसका उपयोग अपने निजी कार्य में कर रहा है। यह आरोप ग्राम पंचायत सिराड़ी की महिला सरपंच और ग्रामीणों ने सचिव पर लगाते हुए सीईओ को एक लिखित आवेदन दिया जिसमें आरोप आरोपी सचिव के खिलाफ जांच कर उसे पंचायत से हटाने की मांग की है। जनपद पंचायत इछावर के अंतर्गत आने वाली पंचायत सिराडी की महिला सरपंच रेशम बाई धाकड़ और ग्रामीणों ने पिछले दिनों जनपद कार्यालय पहुंचकर सीईओ को एक लिखित आवेदन दीया। जिसमें आवेदकों ने कहा कि पंचायत में पदस्थ सचिव सतीश बैरागी द्वारा पंचायत के संचालन में कई अनियमितताएं बरती जा रही है। आलम यह है कि वहां पंचायत का संचालन अपनी मनमर्जी से कर रहा है। ऐसे में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है, और ना ही उसका लाभ मिल पा रहा है ग्रामीणों को समग्र आईडी में नाम जुड़वाने के लिए इधर-उधर भटकना भी पड़ रहा है। गांव में विकास के सभी कार्य ठप है मनरेगा में वहां स्वयं के ही काम करवाता है ग्रामीण किसी काम को लेकर सचिव के पास जाते हैं तो उनके साथ अभद्रता करता है। खास बात यह है कि आरोपी सचिन सरपंच का डोंगल भी अपने पास रखा है इससे वहां दो बार भारी-भरकम राशि निकाल चुका है। पेंशन धारी भी पिछले कई महीनों से परेशान हो रहे हैं इसके अलावा और भी कई गंभीर आरोप सरपंच और ग्रामीणों ने सचिव लगाते हुए मामले की जांच करने के साथ ही उसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे पंचायत से हटाने की मांग की है।
मुझ पर सरपंच गलत आरोप लगा रही हैं मैं पंचायत भवन में ही बैठता हूं मुझसे अपात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने के लिए दबाव बनाया जाता है। सतीश बैरागी सचिव ग्राम पंचायत सिराडी..।
उक्त संबंध में मिली है शिकायत। सिराडी सरपंच का एक शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें उन्होंने सचिव पर कई आरोप लगाए हैं। मामले की जांच कराई जा रही है, दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आयुषी गोयल सीईओ जनपद पंचायत इछावर
No comments:
Post a Comment