सीहोर । चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर जिले में प्रस्तावित शासकीय विधि महाविद्यालय को भूमि का आवंटन सीहोर स्थित ग्राम शेरपुरा में कर दिया गया है। सीहोर जिले में कोई भी शासकीय विधि महाविद्यालय ना होने के कारण छात्रों द्वारा लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। छात्रों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनके हित में उच्च शिक्षा विभाग प्रशासन एवं चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी शासकीय विधि महाविद्यालय सीहोर को भूमि आवंटित कर दी गई है। शीघ्र ही इस भूमि पर भवन निर्माण के पश्चात विधि की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रारंभ कर दी जाएगी। भूमि सीमांकन के अवसर पर चंद्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय सीहोर के प्रचार डॉ सुमन रोहिला ने उम्मीद जताई कि भविष्य मेे यहां विधि महाविद्यालय ना केवल प्रदेश को अपितु देश को उत्कृष्ट अधिवक्ता एवं न्यायाधीश प्रदान करेगा तथा यहां महाविद्यालय सीहोर के विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा। सीमांकन के अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुमन रोहिला, डॉ अनिल राजपूत, डॉ महेंद्र अयान्यास, डॉ अनिल गौतम, आनंद प्रताप सिंह, राजीव सिंह, राधेश्याम राज, ललता प्रसाद कीर, द्वारा विधि महाविद्यालय हेतु भूमि आवंटन पर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।
No comments:
Post a Comment