Sunday, 2 February 2020

पानी की चिंता / कोलार व केरवा डैम से पानी सप्लाई बढ़ाने की कवायद, मार्च से बैरागढ़ और पुराने शहर के 5 लाख लोगों को रोजाना मिलेगा पानी


  • गर्मियों में कोलार और केरवा डैम से पानी की सप्लाई बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई

  • इसके लिए वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को ठीक किया जाएगा, अधूरी पड़ी टंकियों का निर्माण पूरा होगा

    भोपाल .गर्मियों में कोलार अौर केरवा डैम से पानी की सप्लाई बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। मार्च से बैरागढ़ और पुराने शहर के इलाकों के 5 लाख लोगों को रोजाना पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को ठीक किया जाएगा। अधूरी पड़ी टंकियों का निर्माण पूरा होगा, ताकि पीने के पानी के लिए लोगों को टैंकर के भरोसे न रहना पड़े। पुराने शहर में रह रहे लगभग पांच लाख लोगों के लिए सालाना 24 अरब लीटर पानी की जरूरत है। वर्तमान में कोलार से 61.32 मिलियन क्यूबिक मीटर (एमसीएम) पानी सप्लाई किया जा रहा है। गर्मियों में यहां से 81.32 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी लिया जाएगा। यह फैसला संभागायुक्त दफ्तर में शहर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर हुई बैठक में लिया गया।


    इसमें संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने नगर निगम कमिश्नर बी विजय दत्ता से कहा कि बारिश अच्छी होने से सारे डैम भरे हुए हैं, इसलिए गर्मियों की शुरुआत से ही लोगों को रोजाना पानी की सप्लाई की जाए। इस पर दत्ता ने कहा कि केरवा डैम से वर्तमान में 5 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसे बढ़ाकर 8.4 मिलियन क्यूबिक मीटर किया जाएगा। यानी यहां से 3.4 मिलियन क्यूबिक मीटर ज्यादा पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा। वर्तमान में कोलार से साढ़े सात लाख अौर केरवा से 80 हजार से ज्यादा की आबादी को पानी सप्लाई किया जा रहा है।


    कोलार से 7.50 लाख, केरवा से 80 हजार से ज्यादा आबादी को मिल रहा पानी


    कोलार डैम -कोलार डैम से अभी पीएंडटी काॅलोनी, जवाहर चौक, जनता क्वार्टर, गुलमोहर, पारस सिटी, अरेरा कॉलोनी ई-1 से ई-7, रेलवे कॉलोनी, 1100 क्वार्टर, चार इमली, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, पंचशील नगर, बुधवारा, इमामीगेट, पीरगेट, फतेहगढ़, शास्त्री नगर, सरस्वती नगर, त्रिलंगा, जेपी नगर, काजी कैंप समेत पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में पानी सप्लाई किया जाता है। वर्तमान में कोलार डैम से करीब 7 लाख की आबादी को पानी सप्लाई किया जा रहा है।


    केरवा डैम -वर्तमान में केरवा डैम से 5 एमसीएम पानी की सप्लाई हो रही है, इसे बढ़ाकर 8.41 एमसीएम किया जा रहा है, यानी 3.4 पानी की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। इसके बाद डीके 3, 5 काॅलाेनी, सुमित्रा परिसर, गरीब नगर, अाेम नगर, पुलिस काॅलाेनी, बैरागढ़ चीचली, सलैया क्षेत्र, रत्नपुर, गाेडारी, हनुमंत नरेला, हिनोतिया, साेहागपुर, सेमरीकलां, पिपलिया केशर, इनायतपुर, रसूलिया, गाैरव नगर, दौलतपुर आदि इलाकों में पानी सप्लाई किया जा सकेगा।


    31 मार्च तक सीवेज ट्रीटमेंट प्लॉट तैयार करने के निर्देश : तालाबों में सीवेज रोकने के लिए 31 मार्च 2020 तक निर्माणाधीन 9 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। निगम कमिश्नर ने कहा कि कुछ जगह पर जमीनों का पजेशन मिला है, इसके बाद यहां पर नए प्लॉट बनाने काम पूरा कर लिया जाएगा। संभागायुक्त ने कहा कि वर्तमान में नालों में लगी जालियों के फोटोग्राफ जियोटेक करके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए जाएं। शहर की बड़े झीलों व वाटर बॉडीस में मिल रहे सीवेज नालों पर शत-प्रतिशत सॉलिड वेस्ड टैपिंग लगाए जाएं।


    यह भी निर्णय...बीडीए कॉलोनियों को जल्द हैंडओवर करें



    •  बैठक में बीडीए की कॉलोनियों को नगर निगम को हैंडओवर होने की कार्रवाई पूरी करने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए हैं। एबीसी सेंटर खोले जाएंगे 

    •  आवारा कुत्तों के सर्वे के लिए निजी एजेंसी से सर्वे कराया जाएगा। नगर निगम के अफसरों ने कहा कि कुत्तों के लिए 3 फीडिंग और 2 एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। नीलबड़ में 150 डॉग के लिए अतिरिक्त शेड बनाया गया है।


    खस्ताहाल सड़कों का काम समय पर करें



    •  शहर के जिन इलाकों में सड़कें खस्ताहाल हैं, वहां पर नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और सीपीए मिलकर काम पूरा करें। इसकी रिपोर्ट अगली बैठक में दें।  




No comments:

Post a Comment