- गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक सड़क के एक ओर होगा फ्लाईओवर, दूसरी तरफ मेट्रो और बीच में रहेगा कॉरिडोर
- पीडब्ल्यूडी एक-दो दिन में नगर निगम और बीसीएलएल के अफसरों को सौंप देगा कॉरिडोर को लेकर बनाई ड्रॉइंग
भोपाल .गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक सड़क के एक तरफ फ्लाईओवर और दूसरी तरफ मेट्रो ट्रेन होगी और बीच में होगा बीआरटीएस। केवल गणेश मंदिर से नर्मदा अस्पताल के मोड़ तक 400 मीटर के हिस्से में बीआरटीएस दो भागों में बंटेगा। इसकी वजह गणेश मंदिर के सामने ब्रिज के अंतिम बिंदु पर यह सड़क के बीच में होगा ताकि हबीबगंज आरओबी से आने वाला ट्रैफिक सीधे ब्रिज पर आ जाए।
पीडब्ल्यूडी ने ब्रिज की ड्राइंग को अंतिम रूप दे दिया है। शनिवार को नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने मेट्रो रेल कंपनी, पीडब्ल्यूडी, भोपाल सिटीलिंक लिमिटेड और नगर निगम के अफसरों को बुलाया था। उन्होंने पूरे प्लान और ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर चर्चा की। दुबे ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों को कहा कि वे 400 मीटर के हिस्से में कॉरिडोर कैसे बनेगा, इसकी ड्राइंग बना कर नगर निगम और बीसीएलएल के अफसरों को सौंप दें। पीडब्ल्यूडी एक- दो दिन में यह ड्राइंग तैयार करके सौंप देगा। इसके बाद ब्रिज के कंस्ट्रक्शन के टेंडर जारी किए जाएंगे।अलाइनमेंट क्रॉस नहीं करे, इसका भी रखेंगे ध्यान
- 1800 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण गायत्री मंदिर तक किया गया था स्वीकृत।
- 140 करोड़ रुपए में हो जाएगा पूरा निर्माण।
- 10 मीटर ऊपर होगा फ्लायओवर जमीन से।
- 13 मीटर ऊपर होगा जमीन से मेट्रो का ट्रैक।
भोपाल हाट की तरफ होगा एक आर्म... ब्रिज की एक आर्म भोपाल हाट की तरफ उतरेगी। सामने की तरफ मेट्रो का स्टेशन भी होगा। ऐसे में गुरुदेव गुप्त चौराहे का ट्रैफिक बदल जाएगा। फ्लायओवर जमीन से 10 मीटर ऊपर होगा और मेट्रो 13 मीटर ऊपर होगी। दोनों का अलाइनमेंट कहीं क्रॉस नहीं करे इसके लिए जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग तैयार है। जल्द ही इसके टेंडर जारी हो जाएंगे। ब्रिज के निर्माण में दो वर्ष से अधिक का समय लगने की संभावना है।
ढाई किमी लंबा होगा फ्लाईओवर
केंद्र सरकार ने सेंट्रल रोड फंड (सीआरएफ) से मानसरोवर काॅम्प्लेक्स से गायत्री मंदिर तक 1800 मीटर लंबे ब्रिज का निर्माण स्वीकृत किया था। ब्रिज के लिए किए गए सर्वे के दौरान यह बात सामने आई कि हबीबगंज स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम चल रहा है। ब्रिज बनने तक यह काम भी पूरा हो जाएगा। ऐसे में बढ़ने वाले ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए हबीबगंज स्टेशन के आगे गणेश मंदिर के पास से फ्लायओवर बनाने का निर्णय लिया गया। पीडब्ल्यूडी के अफसरों के अनुसार 700 मीटर की इस बढ़ी हुई लंबाई को भी केंद्र द्वारा स्वीकृत 140 करोड़ में ही पूरा किया जाएगा। अब फ्लायओवर 2500 मीटर यानी ढाई किमी का बनेगा।
No comments:
Post a Comment