Friday, 31 January 2020

मेडिकल कारोबारी से फोन पर मांगी एक करोड़ की रंगदारी

सतना. शहर के एक मेडिकल कारोबारी के मोबाइल फोन पर मैसेज करते हुए एक करोड़ रुपए की रंगदारी मागने का मामला सामने आया है। यह शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर लिया गया। अब पुलिस मैसेज करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।


जानकारी मिली है कि शहर कोतवाली इलाके में अस्पताल चौक के पास पुरुस्वानी गैरेज के पास रहने वाले शाह मेडिकल के संचालक पारस शाह पुत्र वीरेन्द्र शाह ने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई है। पारस ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी को 11.50 बजे उनके मोबाइल फोन पर 7703835617 नंबर से एक मैसेज आया। जिसमें लिखा था बड़े आदमी हो, कारोबार अच्छा चल रह है। बेटा स्कूल मं पढ़ रहा है कभी भी काम हो सकता है। एक करोड़ रुपए देकर हिसाब कर लो। यह मैसेज देखते ही पारस के होश उड़ गए। मैसेज में कुछ और भी बातें लिखी थीं तो पुलिस को बताई गई हैं। जब शिकायत मिलने पर पुलिस ने उस मोबाइल नंबर को जांचा जिससे मैसेज आया है तो यह नंबर गोरखपुर का होना पता चल रहा है। एेसे में अब साइबर टीम की मदद लेते हुए मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है। पारस की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आइपीसी की धारा 507, 386, 66ए आइटी एक्ट के तहत मामला कायम किया है।


No comments:

Post a Comment