Friday, 31 January 2020

छात्रावास से लापता छात्र का नहर से शव बरामद

सतना. छात्रावास से लापता हुए एक कॉलेज छात्र का शव नहर से बरामद हुआ है। खबर पाते ही अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों हत्या की आशंका जताई है। दूसरी ओर छात्रावास प्रबंधन भी छात्र के बारे में परिजनों को स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। अब कोलगवां थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच कार्रवाही शुरू कर दी है।यह है मामलाअमदरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के निवासी मधुसूदन यादव पुत्र भोला यादव (22) की मौत हुई है। पता चला है कि मधुसूदन सतना शहर के पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास में रहकर बीएससी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की सुबह उसके परिजनों के पास खबर पहुंची कि मधुसूदन बुधवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे बाजार जाने की बात कहकर निकला और फिर वापस नहीं लौटा। मधुसूदन अकेला गया था या कोई और भी उसके साथ था इसके बारे में कोई स्पष्ट रूप से नहीं बता सका।
चार बहनों में अकेला भाई
मधुसूदन के बुआ के बेटे रामकृष्ण यादव ने बताया कि मधुसूदन चार बहनों में अकेला भाई था। बहनें उससे छोटी हैं। उसके पिता ठीक से देख नहीं सकते। सभी को मधुसूदन पर ही उम्मीद थी कि पढ़ लिख कर वह परिवार का आसरा बनेगा। पता चला है कि बुधवार की दोपहर मधुसूदन की उसके पिता से बात हुई थी। इसके बाद परिवार के किसी सदस्य से उसका संपर्क नहीं हुआ।
शरीर में चोट के निशान
मृतक के परिजनों का कहना है कि डिलौरा के पास नहर से शव मिलने पर जब अस्पताल में देखा तो शरीर पर चोट के निशान नजर आए हैं। पुलिस भी अब इस संदिग्ध मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है ताकि मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सके। छात्र का शव मिलने के बाद कई तरह के सवाल खड़ हो गए हैं। पहला तो यह कि जब रात को मधुसूदन छात्रावास में नहीं लौटा तो इसकी सूचना समय पर पुलिस और उसके परिजनों को क्यों नहीं दी गई। शाम हाने के बाद वह छात्रावास से निकला तो नहर में कैसे डूब गया? आखिरी वक्त उसके साथ कौन कौन था? सुराग जुटाने के लिए पुलिस छात्रावास में रहने वाले छात्र, स्टॉफ से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल लिए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि वह कहां कहां गया और आखिरी बार किससे उसकी बात हुई?


No comments:

Post a Comment