Friday, 31 January 2020

दाल कारोबारी की आंख में मिर्च झोंक मारी गोली, लूट ले गए रूपए से भरा बैग

सतना. तगादा कर बाजार से लौट रहे दाल कारोबारी की आंख में मिर्च झोंकते हुए बाइक सवार बदमाशों ने जबड़े में गोली मार दी। जब कारोबारी जख्मी होकर गिरा तो उसके पास से रुपयों से भरा बैग लूटकर बदमाश भाग निकले। शहर की पॉश बांधगढ़ कॉलोनी में गुरुवार की रात करीब पौने १० बजे हुई इस वारदात के बाद सनाका खिंच गया। जब कारोबारी अस्पताल पहुंचा तो खबर पाकर पुलिस भी मौके पर रवाना हुई। एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी कोलगवां थाना पुलिस के साथ जांच में जुटे। घटना स्ािल के आस पास पूछताछ की गई लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका।
एेसे हुई वारदात
स्टेशन रोड में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने एसएसडी दाल भंडार के नाम से दकान संचालित करने वाले कारोबारी लालचंद लालवानी पुत्र स्व. किशन चंद (45) अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ कॉलोनी के मिहानीपुरम स्थित एक घर में किराए से रहते हैं। उनका निजी घर दयाल दास चौक के पास निर्माणाधीन है। रात करीब पौने 10 बजे लालचंद अपने स्कूटर में सवार होकर घर जा रहे थे। जब वह शिव मंदिर के पास पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च झोंकते हुए गोली मार दी। गनीमत रही कि गोली जबड़े में लगी और लालचंद जख्मी होकर खुद को संभालते हुए गिर पड़े। इस बीच बदमाशों ने उनके पास से बैग लूटा और फरार हो गए।
छत से महिलाओं ने देखा
घटना स्थल के पास बने एक घर की छत पर मौजूद महिलाओं ने जब गोली चलने की आवाज सुनकर सड़क की ओर ध्यान दिया तो वहां लालचंद जमीन में पड़े थे। महिलाओं को लगा कि गाड़ी की टक्कर से वह जख्मी हुए हैं। महिलाएं नीचे आईं तब तक दो युवक सहारा देने पहुंच गए थे। देखा तो लालचंद खून से लथपथ थे। उन्हें युवक अस्पताल की ओर लेकर दौड़े और लालचंद का स्कूटर व टिफिन उसी घर में सुरक्षित रख दिया।
सीसीटवी फुटेज खंगाले
जब एडिशनल एसपी सोलंकी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चश्मदीद महिलाओं से बात की। इसके बाद एसआइ शैलेन्द्र पटेल और अन्य पुलिस बल की मदद से आस पास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांचना शुरू कर दिया। देर रात तक यही बात सामने आई कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जो बैग बदमाश लूटकर ले गए उसमें दो मोबाइल फोन, कारोबार से संबंधित दस्तावेज और हजारों रुपए की नकदी रखी थी।
जबड़े में फंसी बुलेट
घायल कारोबारी को पहले जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर वक्त पर मौजूद नहीं होने से घायल को बिड़ला अस्पताल लेकर गए। पता चला है कि गोली जबड़े में फंसी रह गई थी। घटना स्थल से गोली का खोखा पुलिस ने बरामद किया है। जो पिस्टल की गोली का होना बताया जा रहा है। इसके साथ ही मिर्च पाउडर का पैकेट भी घटना स्थल पर ही पुलिस को मिला है।
अपराध से बढ़ रहा आक्रोश
बांधवगढ़ कॉलोनी में चोरी की बढ़ती वारदातों के बाद अब गोली मारकर कारोबारी को लूटने का अपराध हुआ है। स्थानीय लोगों ने यहां बढ़ रहे अपराधों से कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष है। शहर के कई बड़े कारोबारी इसी इलाके में रहते हैं। बावजूद इसके सुरक्षित माहौल पुलिस नहीं बना पाई है।


No comments:

Post a Comment