तपस्वी का जयघोष के साथ भव्य अभिनंदन किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई उज्जैन, (राज कछवाय)महिदपुर। 30 दिवसीय मासक्षमण तप आराधना अनुमोदनार्थ छजलानी परिवार द्वारा 26 सितम्बर गुरुवार से पांच दिवसीय तपाभिनंदन पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन किया गया। छजलानी परिवार के बाल तपस्वी 17 वर्षीय अभिवर्द्धन स्तुत्य ने 30 दिवसीय मासक्षमण तप चातुर्मास हेतु नगर में विराजित महासती प.पू. निशांतश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 एवं प.पू. साध्वीवर्या श्री पूर्णाहिता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 6 की पावन निश्रा में पूर्ण की। चैथे दिन रविवार को तप अनुमोदनार्थ तपस्वी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। तपस्वी का नगर में चारो और से पलक पावड़े बिछाकर तपस्वी अमर रहे जय घोष के साथ तिलक, माला, शाल श्रीफल के साथ तपस्वी का अभिनंदन किया गया। शोभायात्रा में आगे आगे सुसज्जित रथ में प्रभुजी का चित्रपट्ट व पीछे बग्घी में दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का चित्रपट्ट रखा गया था। जैन समाज के महिला मण्डल व बहु मण्डल की महिलाऐं आकर्षक ड्रेस कोड में मंगल कलश लिये चल रही थी। युवाओं की टोली ढोल की थाप पर भजन करते हुए नृत्य कर रही थी। शोभा यात्रा में विधायक दिनेश जैन बोस, पूर्व विधायक बहादुरसिंह चैहान व श्रावक-श्राविकाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर शोभायात्रा को शोभायमान किया। अंत में खुली बग्घी में तपस्वी नागरिको, समाजजनों व विभिन्न सामाजिक संगठनों का अभिनंदन स्वीकार रहे थे। रात्रि में राजस्थान के सुप्रसिद्ध भक्ति सम्राट राजीव विजयवर्गीय जयपुर एवं चिराग चैपड़ा ग्रुप द्वारा प्रभुभक्ति संध्या का आयोजन किया गया। परिवार की ओर से स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया । महोत्सव के तहत शनिवार को राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में दादा गुरुदेव श्रीमद् राजेन्द्रसूरीश्वरजी गुरुपद महापूजन पढ़ाई गई। परिवार में तप अनुमोदना का यह प्रथम अवसर था जो कि ऐतिहासिक यादगार रहा। सोमवार को प्रातः जिनदर्शन, शासन महापूजन, गुरुराज वंदन चल समारोह निकलेगा एवं प.पू. साध्वी भगवंतों के प्रवचन एवं सामुहिक बहुमान समारोह होगा। उक्त जानकारी त्रिस्तुतिक श्री संघ के नरेन्द्र धाड़ीवाल ने दी।
No comments:
Post a Comment