प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं न्यायधीशों ने किया श्रमदान
सुरेश मालवीय सीहोर ।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर में "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024" के तहत "स्वच्छ न्यायालय अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने न्यायालय परिसर में साफ सफाई की एवं परिसर का निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमित रूप से न्यायालय परिसर की साफ सफाई सुनिश्चित करना होगा । इस अवसर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा एवं उपस्थित न्यायाधीश एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा परिसर की साफ सफाई की गई एवं श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुमन श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश हेमंत जोशी, प्रथम जिला न्यायाधीश संजय गोयल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एम के वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोडे, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीशगण मानसी बालूजा, श्रीमती शुभा रिछारिया दीक्षित, शिवानी श्रीवास्तव, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, न्यायालय एवं विधिक सेवा के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment