Wednesday, 25 September 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टिमरनी को मिला राष्ट्रीय स्तर का एन.क्यू.ए.एस. प्रमाणीकरण



 स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी को भारत सरकार के नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेन्टर नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर का क्वालिटी प्रमाणीकरण प्रदान किया गया है । पिछले दिनों 06 एवं 07 सितम्बर 2024 को केन्द्र से आये राष्ट्रीय स्तर के दो विशेषज्ञ मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टिमरनी के कुल नौ विभागों - ओ.पी.डी., आई.पी.डी., ऑक्जीलरी सर्विसेस, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, लैबोरेटरी, एक्स-रे विभाग, फार्मेसी, लेबर रूम एवं एक्सीटेन्ट एण्ड इमरजेंसी का दो दिन लगातार संस्था का आठ ऐरिया ऑफ कंसर्न एवं उनके स्टेण्डर्स व पैरामीटर्स के आधार पर मूल्यांकन किया गया था जिसमें संस्था द्वारा सभी विभागों को मिलाकर 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुये यह प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त किया है । कलेक्टर हरदा श्री आदित्य सिंह द्वारा पूरी टीम को बधाई देते हुये इस स्तर को सतत् रूप से बनाये रखने एवं बताई गई कमियों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है । यहॉ उल्लेखनीय है कि कलेक्टर हरदा द्वारा निरंतर इस कार्य की स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी एवं पूरी टीम को प्रोत्साहित किया जा रहा था । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.हरेन्द्र प्रताप सिंह ने पूरी टीम को बधाई देते हुए शेष संस्थाओं को भी एन.क्यू.ए.एस. प्रमाणीकरण हेतु टीम वर्क करने हेतु निर्देशित किया है । इस अवसर पर प्रमुख खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एम.के.चौरे एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री सौरभ कौशल द्वारा संस्था की पूरी टीम एवं इसमे सहयोग करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है । यहॉ उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टिमरनी जिले की ऐसी पहली संस्था है जिसे एन.क्यू.ए.एस. का प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है । इसके पूर्व विकासखण्ड के 06 उपस्वास्थ्य केन्द्र/हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उक्त प्रमाणीकरण प्राप्त कर चुके है एवं अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रहटगॉव का राष्ट्रीय स्तर का मूल्यांकन प्रस्तावित है ।

No comments:

Post a Comment