Wednesday, 25 September 2024

ब्यूरो चीफ अमित महाजन खरगोन खरगोन में हो रहा है अधूरे अतिक्रमण अभियान।

 


 खरगोन शहर में कल23,9,2024 अधूरा अतिक्रमण अभियान की टीम कल निकली थी जिसमें नगर पालिका के अधिकारी एवं स्टाफ शामिल था जेसीबी ट्रैक्टर लेकर आए थे जो महिम बिस्टन रोड से लगाकर श्री कृष्णा टॉकीज होते हुए पुराना हॉस्पिटल होते हुए पुराना हॉस्पिटल रोड होते हुए मोहन टॉकीज तक  चलाई गई जिसमें अधिकारियों द्वारा 20% प्रतिशत छोटे-मोटे दुकानदारों को डरा और चिल्लाकर कर बोल दुकान का सामान दुकान के अंदर रखो यहां तक के ओटलो पर भी नहीं रखता है तुम सामान नहीं अंदर करते हो तो हम कार्रवाई करेंगे और उठा कर ले जाएंगे बाकी इसी तरह के रूट पर 80% सामान दुकान के अंदर भी नहीं हुआ क्योंकि वहां अधिकारियों में स्टाफ के साथ घाट होती है उन दुकानदारों का सामान 1 इंच अभी नहीं अंदर करवाया गया एवं छोटे-मोटे व्यापारियों को डरा कर सामान पूरा दुकान के अंदर करवाया गया इससे छोटे-मोती जनता परेशान हो रही है न्याय होना चाहिए तो सबके साथ एक जैसे होना चाहिए बेचारे इसमें छोटे-मोटे व्यापारियों का क्या दोष है न्याय सबके लिए बराबर करो फिर इसमें छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा सीएमओ साहब को भी इसकी सूचना दी गई कि सर न्याय सबके लिए बराबर करो व्यापारी भले छोटा हो या बड़ा हो न्याय सबके लिए बराबर होना चाहिए जब मार्केट में नगर पालिका की टीम आई थी तो छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा विरोध भी किया गया किसान न्याय सबके लिए बराबर करो नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा यह जवाब दिया जाता है कि अधिकारी हमें तुम नहीं हो हमें किस पर कार्रवाई करना है और हमें किस पर नहीं करवाई करना है और किस पर नहीं करना है की सर छोटे-मोटे लोगों को परेशान करो तो बड़े लोगों को भी बोलो आप तो बोले हमारी मर्जी हम किसी को बोले या ना बोले तुम कौन होते बोलने वाले व्यापारियों ने अपने नाम में छपने के शर्त पर अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान का नाम बताया कि आप सामान खुद अंदर करो या हम उठा कर ले जाए तो बेचारे छोटे-मोटे व्यापारियों द्वारा कहा गया कि सर हमारे पहले जो अतिक्रमण पीछे चल रहा था वहां सामान हटाया गई नहीं और हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है तो अधिकारी बोलता है कि हमारी मर्जी हम जहां कार्रवाई करना चाहेंगे वहां करेंगे नहीं करना तो नहीं करेंगे हम सरकारी अधिकारी है हमें नियम कायदे बताने वाले हो आप कौन होते हो

No comments:

Post a Comment