Saturday, 31 August 2024

राजस्व प्रकरणों का निराकरण करें, राजस्व वसूली बढ़ाएं

  कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाभियान की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश



 हरदा 29 अगस्त 2024, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी राजस्व अधिकारी अपने -अपने क्षेत्र के स्कूल व छात्रावासो का नियमित निरीक्षण करें । उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे नामांतरण, बटवारा, सीमांकन और नक्शा तरमीम की कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहे। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों पर अमल किया जाए और भू अभिलेख में उन्हें दर्ज किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, वनमंडल अधिकारी श्री अनिल चोपड़ा सहित हरदा, खिरकिया और टिमरनी के एसडीएम तथा सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद थे।

         कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व वसूली बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों से प्राथमिकता से वसूली करें। उन्होंने स्कूल और गौशालाओ की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिए। 

       कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व अधिकारी भू राजस्व संहिता और राजस्व पुस्तक परिपत्र का नियमित रूप से अध्ययन करें, और उनके प्रावधानों का पालन करें । उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने- अपने अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के सभी एसडीएम से कहा कि त्योहारों से पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में शांति समितियों की बैठक अवश्य आयोजित करें।

No comments:

Post a Comment