Saturday, 31 August 2024

लोकायुक्त ट्रैप :छिंदवाड़ा में रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर धराया



 छिंदवाड़ा/कोतवाली में पदस्थ पुलिस कर्मी द्वारा केस खत्म कराने के नाम पर 50000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने सब इंस्पेक्टर को चंदनगाव की एक दुकान पर रंगे हाथों दबोचा है सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है टीम पुलिस कर्मी को सर्किट हाउस ले गई है जानकारी अनुसार आवेदक दुर्गेश सोनी से 22 की रात को पुलिस ने उठाया था दूसरे दिन मुझ पर झूठे आरोप लगा कर 24 को थाने के बाहर 1लाख की मांग की और घर पर 25000लिया था ।25को मेरी जमानत हुई।


जिसके सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने ₹100000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में दिलीप झरबडे डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment