मध्यप्रदेश के प्रधान कार्यालय थांदला एमजी रोड पर स्थित संगठन के आगामी कार्यक्रम की योजनाएं कों लेकर संगठन के पदाधिकारियों ,दिलीप जोशी स्वदेशी जागरण मंच संयोजक झाबुआ अलीराजपुर गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक गोरक्षा जिला अध्यक्ष मोहनलाल यादव ,मंच के थांदला प्रभारी मनोज उपाध्याय राकेश जी सहरिया पूर्व विभाग संगठन मंत्री झाबुआ अलीराजपुर
अभिजीत जी केलवा: अभिजीत झाबुआ इकाई नगर मंत्री गोरक्षा गोरक्षा जिला उपाध्यक्ष कमलेश मकवाणा समाज के वरिष्ठ महेश गडवाल गरिमामय उपस्थिति में आदि कार्यकताओं के साथ विषेश बैठक में , मंच के दिलीप जोशी ने थांदला ब्लाक कि नविन कार्यकारिणी बारे विचार विमंस करते हुए आगामी त्योहार में स्वदेशी चिजै का अधिक अधिक उपयोग करने कों कहा, राजू धानक ने श्रावण मास में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में वृक्षा रोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने में संगठन को शासन प्रशासन को साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरा पूरा सहयोग करने की बात की, संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए, व संगठन के पदाधिकारियों के साथ व दूरभाष पर संस्था की राष्ट्रीय संचालक मालवा प्रांत महाधिवक्ता महिला ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट कुमारी धानक ने
ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने भारत का नाम रोशन करने पर
भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता लिया है। ओलिंपिक के इतिहास में निशानेबाजी में पदक दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं बनि उन्होंने फाइनल में 221.7 अंक के साथ कांस्य पदक जितने पर बधाई शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बैठक संपन्न हुई
No comments:
Post a Comment