उज्जैन, महिदपुर, दिव्य गौरव (राज कछवय) महिदपुर रोड नगर के मुस्लिम तथा खटिक समाज के व्यापारियों ने नगर की सरपंच ऋतु पाटीदार के र विवार को समाज के व्यापारियों की बैठक में श्रावण मास के दूसरे सोमवार में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर श्रावण मास में सहयोग किये जाने के आग्रह की भावना का सम्मा न करते हुए सोमवार को अपने सम स्त प्रतिष्ठान बंद रखकर अनूठा सहयोग प्रदान किया
ग्राम पंचायत की सरपंच ऋतु ने बताया ग्रामीणों की जन भावना को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम पंचायत के मुखिया होने के नाते मैंने कुरैशी मंसू री तथा सोयल परिवार द्वारा अपने किये जा रहे व्यवसाय को स्वैच्छिक रूप से श्रावण मास के दूसरे सोमवार सहित अन्य सभी सोमवारो को बंद रखकर सहयोग करने का आग्रह कि या था इन सभी ने मेरे आग्रह को स्वी कार करते हुए अपने व्यवसाय बंद क र सहयोग प्रदान किया
ग्राम पंचायत की सरपंच के आग्रह पर हम लोगों ने बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से अपने-अपने प्रति ष्ठान बंद रखकर धार्मिक माह में अप नी और से सहयोग किया*पवन सुयाल भूरा कुरैतथा मोईन मंसूरी*
No comments:
Post a Comment