जिला नरसिंहपुर में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहे है
"राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण" कार्यक्रम के अंतर्गत "स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट" द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय द्वारा नरसिंहपुर जिले के विकासखंड के विभिन्न ग्रामों के स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों को चिन्हित कर शंकराचार्य नेत्रालय की निशुल्क बस सेवा द्वारा अस्पताल लाकर उनका आवश्यक उपचार किया जाएगा एवं उपचार के बाद मरीज को वापस उनके ग्रामों तक पहुंचाया जाता है
निशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है शिविर का समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहता है।
विदित हो कि शंकराचार्य नेत्रालय द्वारा मरीजों को ऑपरेशन के बाद 7 दिन की निशुल्क दवाइयां एवं चश्मा प्रदान किए जाते हैं तथा एक माह के बाद निशुल्क पावर वाला चश्मा भी प्रदान किया जाता है एवं शिविर से लाए गए मरीजों को नेत्रालय में निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है।
इसी तारतम्य में विगत दिनों में
यह शिविर नरसिंहपुर जिले के रोसार में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजत किये गए जिसमे लगभग 83 मरीजों की जाँच हुई जिसमें मोतियाबिंद ओर 21 नाखूना के मरीजों को चिन्हित किया गया शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं नेत्रालय के कैम्प प्रभारी दीपक सराठे से द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर में शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं शंकराचार्य नेत्रालय से दीपक सराठे केम्प प्रभारी आफताब खान (आफ्थैल्मिक ऑफिसर) आशीष मेहरा (केम्प सहयोगी ) नितिन ठाकुर राकेश ठाकुर (परिवहन चालक)
साथ ही प्रमुख रूप से रोसरा सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र से गोपाल जाटव जी (आफ्थैल्मिक ऑफिसर ) डॉ महेंद्र पटेल डॉ रामजीवन पटेल सुनीता अग्रवाल ज्योति खांडेकर विनीता धुर्वे ओर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शंकराचार्य नेत्रालय नेत्र चिकित्सा के समस्त आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है।शंकराचार्य नेत्रालय विगत 11 वर्षों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत है,यहां अब तक 260000 से ज्यादा मरीजों की जांच एवं 80000 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन हो चुका है,यहां 7 चिकित्सक निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शंकराचार्य नेत्रालय नरसिंहपुर सिवनी एवं समीपवर्ती जिलों में निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन करता है। जिससे आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त हो,ऐसा निर्देश परम पूज्य अनंत श्री विभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती जी महाराज जी के द्वारा दिया गया है। पूज्य महाराज श्री जी के आशीर्वाद से शंकराचार्य नेत्रालय में अब नेत्रों के साथ-साथ सामान्य रोगों की जांच एवं इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है एवं निकट भविष्य में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण की योजना पर भी कार्य चल रहा है जिससे कि लोगों को विभिन्न रोगों के इलाज की सुविधा एक ही स्थान पर सुगमता से प्राप्त हो सके। अगर आप निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी,शिकायत या सुझाव देना चाहते हैं,तो आप हमारे शिविर एवं केम्प प्रभारी दीपक सराठे मोबाइल नंबर- 9756073239 एवं वृंदावन सेन मोबाइल नंबर- 08223921710
से संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment