अविनाश महाराज/उज्जैन
खबर है महिदपुर तहसील के ग्राम इंदोख में आवारा मवेशियों से परेशान होकर ग्रामीणों ने एसडीएम अजय हिंगे को ज्ञापन सोपा है। साथ ही अपनी समस्या में यह बताया कि उनके गांव में पहले से ही लगभग 100 की संख्या में गाय हैं। लेकिन आसपास के गांव वालों ने भी अपने क्षेत्र की गायों को वहां पर छोड़ दिया है। जिससे लगभग 300 गाय वहां पर हो गई है। लेकिन वर्तमान में कोई भी गौशाला संबंधित क्षेत्र में संचालित नहीं होने के कारण गाय वहां पर उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रही है। पास की दो गांव में गौशालाएं है लेकिन वहां के सरपंच और गौशाला वाले उन गायों को वहां रखने के लिए मना कर रहे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम अजय हिंगे को ज्ञापन देकर शीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment