भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर में कतार बध्द प्रवेश करते श्रद्धालुगण
कृष्णकांत दौहरे रिपोर्टर
गौभूमि समाचार सीहोर। इछावर क्षेत्र के गांव देवपुरा मैं दीपावली के दूसरे दिन लगने वाला भगवान पशुपतिनाथ का मेला इस बार कोरोना संक्रमण के कारण नहीं लगा। हालांकि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान पशुपतिनाथ की मूर्ति पर दूध चढ़ाने को लेकर छूट दी गई थी। इसके चलते दूरदराज गांवों व शहरों से श्रद्धालु दूध चढ़ाने बाराखंबा देवपुरा पहुंचे इस दौरान उन्होंने दूध चढ़ाने के साथ ही पशुपतिनाथ की पूजा अर्चना कर मवेशियों की सलामती की मंगलमय कामना की। इस बार मेले का आयोजन नहीं किए जाने से लोगों में निराशा भी दिखाई दी बता दें कि सदियों से दीपावली के दूसरे दिन गांव देवपुरा में भगवान पशुपतिनाथ के नाम पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आसपास क्षेत्र सहित दूरदराज गांवों और शहरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण प्रशासन ने मेले के आयोजन पर रोक लगा दी थी। महज दूध चढ़ाने और पूजा अर्चना को लेकर ही छूट दी गई। इसको लेकर भी प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके मेले में एसडीएम बृजेश सक्सेना, इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी, रेहटी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, तहसीलदार जिया फातिमा, वन परीक्षेत्र रेंजर राजकुमार शिवहरे सहित कई वरिष्ठ अधिकारी स्वयं पूरे समय मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे।
No comments:
Post a Comment