Tuesday, 10 November 2020

जंगल में प्रवेश से रोका तो दौलतपुर चौकी पर पदस्थ वनरक्षक को पीटा।

कृष्णकांत दौहरे



घायल वनरक्षक शशिकांत जाटव


सीहोर/इछावर । रविवार की शाम को खिवनी अभ्यारण के दौलतपुर स्थित वन चौकी में पदस्थ वनरक्षक के साथ एक आरोपी द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वनरक्षक की रिपोर्ट पर इछावर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार खिवनी अभ्यारण की दौलतपुर वन चौकी पर रविवार की शाम करीब सात बजे आरोपी मोसिम पिता मुजिम खां निवासी दौलतपुर पहुंचा और वहां अपनी बकरियां ढूंढने का कहकर जंगल में जाने लगा। इस पर चौकी में मौजूद वनरक्षक शशिकांत जाटव ने उसे जंगल में जाने से रोक दिया। इससे आक्रोशित होकर मौसिम ने वनरक्षक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में वनरक्षक को हाथ पीट आदि में कई चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से खिवनी अभ्यारण की सीमा पर सीपीटी लाइन होने के साथ ही तार फेंसिंग हैं। बिना परमिशन के जंगल में प्रवेश करना अपराध है। इसके बावजूद अभ्यारण की सीमा पर बसे दौलतपुर सहित अन्य गांव के वन अपराधी चोरी छुपे जंगल में प्रवेश कर हरे भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करते हैं। साथ ही कई अन्य अपराधों को भी अंजाम देते हैं। ऐसे में अक्सर वन माफिया और वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस विवाद के कारण जानने के लिए जांच कर रही है।


No comments:

Post a Comment