गौभूमि समाचार सीहोर । दीपावली त्यौहार के चलते जिले की कृषि उपज मंडियों मे 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है। मंडी सचिव ने किसानों सेे अपील की हैै, वह अपनी उपज मंडी ना लाएं। नीलामी कार्य 6 दिनों के लिए पूर्णता बंद रहेगा। कृषि उपज मंडी समिति के सहायक संचालक व सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि द ग्रेट मर्चेंट एसोसिएशन मंडी व फसल सब्जी व्यापारी से प्राप्त पत्र के अनुसार दीपावली त्योहार के कारण 12 से 17 नवंबर 2020 तक मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य बंद रखा जाएगा। जिले के समस्त किसानों से अपील की गई है, कि वह इस अवधि में अपनी कृषि उपज विक्रय के लिए नहीं लाएं।
विज्ञापन
No comments:
Post a Comment