Monday, 28 September 2020

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित।

राजगढ़, खिलचीपुर। राष्ट्रीय पोषण माह 2020 के अंतर्गत परियोजना सेक्टर खिलचीपुर शहरी के वार्ड क्रमांक 10 में राष्ट्र स्तरीय पोस्टिक थाली व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें वार्ड से बालिकाओं तथा महिलाओं के द्वारा उत्सव पूर्वक भाग लिया उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन बनाकर प्रतियोगिता में शामिल किए गए, साथ ही परियोजना अधिकारी खिलचीपुर कुलदीप शर्मा द्वारा पोषण माह से जुड़ी हुई विभिन्न गतिविधियों को बताते हुए कहा की आहार का हमारे जीवन में क्या महत्व है, तथा इसे किस तरह से देना चाहिए ताकि हमारे स्वास्थ्य को बेहतर रख सके। साथ ही संदेश देते हुए अनाज व फल सब्जियों से श्रीमती रीना नेहा रेखा द्वारा रंगोली बनाई गई सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सरोज द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को पोषण तथा हमारा स्वास्थ्य किस तरह से एक दूसरे के पूरक है की जानकारी विस्तृत पूर्वक दी गई। विभिन्न खाद्य पदार्थों में कौन-कौन से विटामिन होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य को बेहतर रखते हैं, आहार लेने की बारे में समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों का सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति, राधा, ममता, चंद्रलेखा, प्रमिला पारीक, भागवती तथा किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही।


No comments:

Post a Comment