Saturday, 5 September 2020

बेरोजगार युवा संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

इछावर.। शुक्रवार को बेरोजगार संगठन ने बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बृजेश सक्सेना को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते वक्त कहा कि पिछले 3 सालों से मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभाग में आरक्षक उप निरीक्षक एवं वन रक्षक सहित किसी भी अन्य विभाग में भर्ती न करने पर प्रदेश का युवा वर्ग बड़ी संख्या में बेरोजगारी की कगार पर खड़ा हो गया। भर्ती की तैयारी कर रहे कई छात्र-छात्राओं की उम्र निकल जाने से भर्तियों से वंचित हो गए, ऐसे में जीवन यापन करना भी दुश्वार हो गया है, भर्ती परीक्षा में मध्यप्रदेश में एन.आर.ए पद्धति लागू ना की जाए, एवं मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के 15000 पदो एवं उप निरीक्षक 1400 पदों सहित अन्य विभागों में तत्कालीन भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाए। क्योंकि प्रदेश के विभागों में पिछले 3 सालों से पदों पर राज्य में भर्ती नहीं खुली जिसके चलते युवक युवती घर बैठे ही उम्र दराज होकर बेरोजगार हो गए। ऐसे में राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में उम्र बढ़ाकर 37 साल की जावे। प्रदेश में जो बेरोजगार है, उन्हें तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार भत्ता आरंभ किया जावे। प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया एमपी पी.ई.बी के माध्यम से ली जावे एवं आरटीआई के माध्यम से पारदर्शिता लाई जाए। माननीय महोदय बेरोजगारों के हित में तत्काल ही निर्णय लिया जाए आपके द्वारा घोषणा की गई है कि मध्य प्रदेश में सिर्फ प्रदेश के युवाओं को ही रोजगार दिया जाएगा। जिसका पालन किऐ जाने कि प्रदेश के युवा बेरोजगार आपसे तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा करते हैं। साथ ही हमारा आग्रह है कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की जा रही भर्ती प्रक्रिया के एन.आर. ए के विरोध में आप भी केंद्र सरकार को अवगत कराएं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से महेंद्र सिंह ठाकुर, हंसराज कंडारे, जगदीश परमार, कमलेश परमार, मोहित वर्मा, संतोष बारेला, रूपेश मालवीय, करण सिंह धुर्वे, सहित बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा मौजूद हुए थे।


No comments:

Post a Comment