Thursday, 27 August 2020

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर एनएसयूआई ने अनुविभागीय अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन।

सीहोर /इछावर - बुधवार को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं एनएसयूआई के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश परमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर कहा कि नगर के एकमात्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर में स्नातकोत्तर की कक्षाऐ बिना किसी सूचना के कई वर्षों से संचालित नहीं हो रही है। कॉलेज प्रशासन ने कम छात्र-छात्राऐं कम होने का हवाला देकर m.a. की कक्षा बंद कर दी थी। जिससे तहसील स्तर के कई छात्र-छात्राओं की पढ़ाई आर्थिक स्थिति के कारण बीच में ही छूट जाती है। तो कई छात्र-छात्राओं को दूरदराज के प्राइवेट कॉलेजों में मजबूरन भटकना पड़ रहा हैं। आलम यह है कि निजी संस्थाओं की छात्र छात्राओं से समय पर फीस भी जमा नहीं हो पाती। ऐसे में तहसील स्तर के छात्र छात्राओं का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर कॉलेज प्रशासन से मांग करता है, कि इस वर्षों छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन के माध्यम से m.a. की कक्षाओं के लिए छात्रों को प्रवेश के लिए मौका दिया जाए। युवा छात्र जुनैद खान ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं की मांग को नहीं माना गया। तो जल्द भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन इछावर द्वारा कॉलेज बंद किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ऋषभ गुप्ता, शेख जुबेर, अरुण पटेल, सचिन ठाकुर, मोहित राजपूत, हृदेश वर्मा, नफीस खान, रामचंद्र मालवीय, युवराज पटेल, सत्यम पवार, अखिलेश बड़ोदिया, मोती मालवीय, देवेंद्र बामणिया, सतीश मेवाड़ा, अभिषेक सोनी, मोहित राजपूत, अरुण मीना, राजकुमार मालवीय, आदि सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment