Friday, 28 August 2020

अपर मुख्य सचिव पशुपालन विभाग द्वारा जिले का दौरा कर विभिन्न समस्याओं का जायजा लिया।

सीहोर- अपर मुख्य सचिव पशुपालन जेएन कंसोटिया द्वारा सीहोर जिले का दौरा किया। जिसमें जिले के विभिन्न पशु पालन संबंधित समस्याओं का अधिकारियों से जायजा लिया। एवं उनके निराकरण संबंधित दिशा-निर्देश दिए इसके बाद श्री कंसोटिया बोर्डिंग फॉर्म एवं ट्रेनिंग सेंटर रफीगंज पहुंचे जहां उन्होंने पिगफॉर्म का विस्तार से निरीक्षण किया एवं फार्म संचालक सुरेश दोहरे फौजी से विस्तार से जानकारी ली। जानकारी देते वक्त श्री दोहरे ने बताया कि मैंने 8 से 10 लाख की लागत से फार्म प्रारंभ किया है, जिसमें 10 मादा एवं दो नर से फार्म की शुरुआत की थी। 8 माह में 170 छोटे बड़े सभी मिलाकर पिग फार्म में मौजूद है। पिग संबंधित जानकारी हमने यूट्यूब चैनल पर डाल रखी है, जिससे कि ग्राहक हमसे संपर्क कर सके। अभी हमारा माल तैयार नहीं हुआ है, इसके पहले ही कई लोगों की खरीदी के लिए फोन आ रहे हैं, 2 महीने बाद बिक्री के लिए पशु तैयार हो जाएंगे। अब हम बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग सेंटर विकसित कर रहे हैं। अधिकारियों को बताते वक्त कहा कि कई किसान पिग फार्मिंग को करना चाहते हैं, लेकिन बैंकों द्वारा लोन नहीं दिया जा रहा है, एवं आर्थिक समस्या के कारण नए फार्म नहीं खुल पा रहे हैं, इस संबंधित अगर सरकार योजना बनाती है तो काफी बड़े पैमाने पर पिक फॉर्मिंग का कार्य सीहोर जिले में किया जा सकता है। और बड़े पैमाने पर लाभ कमाया जा सकता है। जे एन कसोटिया द्वारा इस संबंध में विस्तृत योजना तैयार करने का आश्वासन दिया। मौके पर उप सचिव श्री खान साहब, संयुक्त संचालक डॉ ओपी औद, उप सचिव डॉ आर आर बघेल, एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment