वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा lockdown का सख्ती से पालन करवाते हुए आज प्रातः 6 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 110 मामलें किये दर्ज।
उक्त मामलों में कुल 118 लोगों को गिरफ्तार किया गया एवं कुल 42 दो/चार पहिया वाहन किये जप्त।
दिनाँक 25 जुलाई से आज तक कुल 3 दिन में 188ipc के कुल 345 प्रकरण किये गये दर्ज।
भोपाल जिले में दिनाँक 22 मार्च से आज दिनाँक 27 जुलाई तक lockdown के कुल 6843 प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई।
आज दर्ज किए गए प्रकरणों में मुख्य रूप से बेवजह पैदल बाहर घूमने, बगैर मास्क लगाये बाहर घुमने, मोटरसाइकिल व कार से अकारण घूमने एवं किराना दुकान खोलकर आदेशों का उल्लंघन करना आदि सम्मिलित हैं।
No comments:
Post a Comment