सीहोर/ इछावर /जामली- शुक्रवार की शाम वन विभाग ने लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, विभाग ने दो अलग-अलग जगहों से लाखों की लकड़ी जप्त की है। जप्ती के दौरान लकड़ी तस्करों वं वन विभाग कर्मचारियों के बीच झुमा झटकी भी हुई और कुछ आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वहीं दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए इच्छावर वन परीक्षेत्र रेंजर शिवकुमार सिवहारे को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर एक टीम बनाकर जिसमें पुलिस विभाग एवं वन विभाग के कर्मचारी अलग-अलग स्थानों पर तैनात हुऐ। तकरीबन रात 10:00 बजे सूचना मिली की नादान बीट से होते हुए इछावर की और लकड़ी से भरी पिकअप गाड़ी आ रही है। इस बीच वन विभाग ने अपनी टीम को लेकर बोरदी कला मार्ग पर सागौन से भरी पिकअप जप्त की, जिसमें सागोन की 32 बेशकीमती सिलिया थी। वहीं दूसरी ओर झालकी और कल्याणपुरा के बीच बेशकीमती खैर की लकड़ी से भरी एक आईसर गाड़ी को भी पकड़ा। क्षेत्र में लगातार हो रही है, वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को लेकर वन विभाग लकड़ी तस्करों पर अलर्ट पर है।
No comments:
Post a Comment