Sunday, 16 February 2020

मेयर काउंटडाउन / 2016 से बन रही सड़क का मेयर ने देररात फिर किया भूमिपूजन, व्यापारी बोले- अब तक कहां थे


  • दिसंबर 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन होने के बाद से महापौर आलोक शर्मा की सक्रियता कम हो गई 

  • स्वच्छ सर्वे में भी महापौर यदा-कदा ही नजर आए, लेकिन कार्यकाल के अंतिम दिनों में वे अचानक सक्रिय हो गए

    भोपाल. दिसंबर 2018 में प्रदेश में कांग्रेस सरकार का गठन होने के बाद से महापौर आलोक शर्मा की सक्रियता कम हो गई । ‘भोपाल की चौपाल’ कार्यक्रम भी बंद हो गया। इसके बाद महापौर ने खुद को भाजपा की संगठनात्मक गतिविधियों में व्यस्त कर लिया। स्वच्छ सर्वे में भी महापौर यदा-कदा ही नजर आए। लेकिन कार्यकाल के अंतिम दिनों में वे अचानक सक्रिय हो गए हैं। फिर चाहे वो छोटे तालाब पर रानी कमलापति की प्रतिमा के अनावरण का मामला हो या स्मार्ट रोड का। ताजा मामला संतनगर की मॉडल रोड का है। यह रोड बस स्टैंड से प्रेमरामचंदानी मार्ग होते हुए संत कंवरराम चौराहे तक बननी थी। लेकिन 2016 से बन रही इस रोड का आधा हिस्सा यानी संत कंवरराम चौराहे से प्रेम रामचंदानी मार्ग तक का काम बंद था।


    इससे व्यापारियों को परेशानी होती थी। शनिवार सुबह 11 बजे टेकरी रोड के व्यापारियों ने मॉडल रोड को लेकर नगर निगम के खिलाफ धरने की तैयारी कर रखी थी। लेकिन धरने से पहले ही शुक्रवार रात 12 बजे मेयर आलोक शर्मा संत हिरदाराम नगर में मॉडल रोड पर आ पहुंचे और एक बार फिर डामरीकरण के लिए भूमिपूजन कर डाला। इस पर व्यापारियों का कहना था कि डेढ़ साल से रोड का काम अधूरा था। अब तक महापौर कहां थे। रात के घटनाक्रम के बाद शनिवार सुबह सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत व्यापारियों के समर्थन में सड़क पर उतर आई।


    शुक्रवार रात 12 बजे पहुंचे मेयर, 200 मी. डामरीकरण हुआ....और फिर काम बंद


    मेयर के भूमिपूजन के बाद कॉन्ट्रैक्टर ने यहां काम तो शुरू करा दिया, लेकिन बाकी बची 500 मीटर सड़क के बीचों-बीच 200 मीटर हिस्से में लगभग 15 फीट चौड़ाई तक ही डामरीकरण किया और फिर काम बंद कर दिया। इस संबंध में कॉन्ट्रैक्टर का कहना है कि 5-7 दिन में सड़क निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।


    स्वच्छ सर्वे में कम ही नजर आए, पिछले 8 दिन से अचानक सक्रिय


    7 फरवरी को उन्होंने रानी कमलापति की प्रतिमा के अनावरण को लेकर धरना दिया।
    8 फरवरी को महापौर ने स्मार्ट रोड का काम पूरा नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करने के लिए डिपो चौराहा पर धरना दिया।
    14 फरवरी को बावड़ियाकलां ब्रिज के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए व रात 12 बजे बैरागढ़ पहुंच गए।


    और छोटे तालाब पर स्थापित रानी कमलापति की प्रतिमा का अनावरण रविवार सुबह 11 बजे होगा।


    व्यापारियों का आरोप- डामरीकरण केवल ड्रामा, मेयर बोले...पूरे 5 साल सक्रिय रहा हूं


     मेयर द्वारा रात में चुपचाप से आकर भूमिपूजन और डामरीकरण कराना ड्रामा लग रहा है। अब तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा क्यों नहीं कराया गया। कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है। राजकुमार थावानी, व्यापारी, मॉडल रोड

     


     मेयर ने केवल श्रेय लेने के लिए रात में आकर सड़क निर्माण का दिखावा किया है। व्यापारियों ने जब धरने की चेतावनी दी तब महापौर की नींद खुली हैं, अब तक क्या कर रहे थे। नरेश ज्ञानचंदानी, जिला योजना समिति सदस्य

    व्यापारियों की मांग पर ही सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू कराया है। पूरे पांच साल सक्रिय रहा हूं। स्वच्छता सर्वे में दो बार दूसरे नंबर पर आना भी मेरे कार्यकाल की उपलब्धि है।- आलोक शर्मा, महापौर



No comments:

Post a Comment