- होल्कर स्टेडियम में 7 जनवरी को भारत-श्रीलंंका के बीच खेले गए टी-20 मैच पर कैग ने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव से जवाब मांगा
- कैग ने कहा- फ्री पास का क्या क्राइटेरिया है और पिछले साल में निर्माण कार्यों से लेकर अन्य कामों पर कितना पैसा खर्च किया गया
भोपाल | इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 7 जनवरी को भारत-श्रीलंंका के बीच खेले गए टी-20 मैच पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव से जवाब मांगा है। कैग ने एमपीसीए से पूछा है कि मैच से पहले अलग-अलग कमेटियों में नियुक्तियां क्यों की गईं? फ्री पास का क्या क्राइटेरिया है और पिछले साल में निर्माण कार्यों से लेकर अन्य कामों पर कितना पैसा खर्च किया गया? एमपीसीए को इन सवालों का जवाब 31 जनवरी तक देना है।
इन बिंदुओं पर मांगे जवाब
कैग को हड़बड़ी में की गईं नियुक्तियों के संबंध में शिकायत मिली थी। उसने नोटिस में लिखा कि होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर 12 दिसंबर को मैनेजिंग कमेटी में संबंधितों को नामांकित किया गया। यह मैच 7 जनवरी 2020 को हुआ। ऑर्गेनाइजिंग कमेटी व सब कमेटी नए संविधान और जस्टिस लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के आधार पर बनी।इसी दौरान टिकट कमेटी, फाइनेंस कमेटी और ट्रेजरार ने पहले की प्रक्रिया के तहत काम शुरू कर दिया, जो कि स्वीकार करने योग्य नहीं है। यह सवाल भी उठाया गया है कि जब मैच पहले से तय था, तो कमेटियां अंतिम समय मेें क्यों गठित की गईं। इस संबंध में संबंध में नॉमिनी ऑफ एकाउंटेंट जनरल जितेंद्र तिवारी ने एमपीसीए को लिखे पत्र में कहा है कि वे मैनेजिंग कमेटी में 12 दिसंबर 2019 को नामित हुए थे। संबंधित रिपोर्ट उन्होंने अपने आवजर्वेशन के आधार पर तैयार की है।
इन बिंदुओं पर मांगे जवाब- कमेटी और सब कमेटियों में नियम 18 (3), 18 (4), 19 (3), 19 (4) अाैर 20 की निर्धारित प्रक्रिया के तहत किए गए।
- ओबुड्समैन कम एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति।
- फ्री पास वितरण के मापदंड, सबस्डियरी िरकार्ड का रखरखाव।
- वित्तीय अनुशासन के तहत जमीन की खरीदी, निर्माण कार्य, मरम्मत, स्क्रेप का विक्रय, सामान और सेवा के कांट्रेक्ट का ब्यौरा व प्रक्रिया।
- 2019-20 के एप्रूव्ड बजट की कापी। दिसंबर 2019 तक आय-व्यय का वाऊचर सहित ब्योरा।
- 2019-20 में बीसीसीआई से
No comments:
Post a Comment