गोगावां-खरगोन। Corona virus चीन में पढ़ाई करने गए मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गोगावां के दो छात्र कोरोना वायरस फैलने के कारण वहां अपने घरों में फंसे हुए हैं। 20 वर्षीय अब्दुल मतीन एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए और 21 वर्षीय रोहित नायर होटल मैनेजमेंट की इंटर्नशिप करने चीन के शहर हगंजू में हैं। वहां के हालात को लेकर इन छात्रों के परिजन भी चिंतित नजर आ रहे हैं।
एक-दो दिन में चीन से रवाना होने की उम्मीद
बताया जाता है कि चीन में कोरोना वायरस फैलने की जानकारी मिलने के बाद छात्रों के परिजन ने उनसे फोन पर चर्चा की तो उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में चीन से रवाना होने की उम्मीद है। छात्रों के अनुसार जल्द ही वे भारत पहुंच जाएंगे।
शियांग शहर में दो वर्षों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा
अब्दुल के परिजन ने बताया कि वह चीन के शियांग शहर में दो वर्षों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। वहीं रोहित होटल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण के लिए चीन गया है।
प्रतिनिधि ने अब्दुल से वीडियो कॉल कर जानकारी ली
दैनिक जागरण के सहयोगी प्रकाशन नईदुनिया के प्रतिनिधि ने अब्दुल से वीडियो कॉल कर जानकारी ली। अब्दुल ने बताया कि उनके साथ में बहुत से भारतीय छात्र भी हैं।
खाने का सामान खत्म हो गया
अब्दुल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरे शहर में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है। घरों से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। उनके पास खाद्य सामग्री भी खत्म हो चुकी है। दोनों छात्रों के परिवारों ने उन्हें जल्द भारत लाने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment