Tuesday, 1 October 2024

नगर पालिका द्वारा नगर में निकाली गई स्वच्छता रैली

 अविनाश महाराज/उज्जैन



स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत स्वच्छता रैली का आयोजन स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता व प्रेरित करने के लिये किया गया। छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर आम जनता को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया। जिसमें शासकीय कन्या उमावि/शासकीय क.मा.विद्यालय की, शा.य. उत्कृष्ठ उमावि महिदपुर, माडल हायर सेकेण्डरी स्कुल के छात्र छात्राओं, शिक्षक,शिक्षिकाओं ने भाग लिया। नगर पालिका परिसर से चलकर रैली का समापन उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में किया गया। नगरपालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस, प्राचार्य किशोर परमार, अर्जुन सिंह दावरे, माडल प्राचार्य सोनी जी, शिक्षक, दिव्या शर्मा, ममता उपाध्याय, बबलु मालवीय, आदित्य धोलपुरे, संगीता सूर्यवंषी, विनोद शर्मा कि उपस्थिती में स्वच्छता को आदत बनाए रखने एवं अपने आस पास के परिसर को स्वच्छ बनाने की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई। छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के समापन पर बिस्कुट का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment