अधिकारियों के भनक लगते ही आनन फानन में रोका गया निर्माण कार्य
संवाददाता गोविन्द दुबे रायसेन
उदयपुरा/नर्मदापुरम के हालिया नव निर्वाचित सांसद दर्शन सिंह के पी एस ओ को हुआ फर्जी तरिके से निवास आवंटित जिसकी खबर मृंगाचल एक्सप्रेस, एमपी टूडे के माध्यम से एवं पडोसी असोक धाकड़ द्वारा प्रशासन को लगीं तदुपरांत
सांसद जी के द्वारा निवास पर रात मे कराया गया अवैध अतिक्रमण प्रशासन के संज्ञान में आते ही फानन-फानन में काम बंद किया गया कार्यपालन अधिकारी पीडब्ल्यूडी द्वारा निरस्त किया गया आवंटन आदेश प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा अपने पी एस ओ श्री अरविंद कुमार तोमर -1036 ( सुरक्षा वाहिनी )के नाम पर पीडब्लूडी से एक आवास आवंटन कराया गया था आवास आवंटित होने के बाद आवंटनकी शर्तों का उल्लंघन कर आवास पर रात को अतिक्रमण कर टीन सेड का कार्य प्रारंभ किया गया जो अपने आप में बहुत बड़ा कृत्य है । प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में आते ही निर्माण कार्य बंद कराकर सामग्री जप्त की गई ।सांसद द्वारा अवैध रूप आवास आवंटित करना अधिकारियों को भी जांच के घेरे में लेता है और फिर आवंटन के बाद रात को अतिक्रमण का सेट का निर्माण करना भाजपा के सत्तासीन नेताओं की प्रवृत्ति को दर्शाती है देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी अतिक्रमणकारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई करने की बात करते हैं तो दूसरी ओर उनके ही सांसद यह कृत्य करते हैं यह वाकई विचारणीय पहलू है।
No comments:
Post a Comment