यह है हरदा जिले के जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनव चौकसे है जिन्होंने हाल ही मे हुए 5 साल की नाबालिग बच्ची के बलात्कारी को रात दिन मेहनत करकर अपनी टीम के साथ रविवार के दिन पकड़ ही लिया इनके जूतों में लगी मिट्टी से आप अंदाजा लगा सकते है खेतो में भाग भाग कर अपराधी को पकड़ने में इनने भी कोई कसर नहीं छोड़ी चार दिनों से पुलिस के दो सो जवानो के साथ जंगल में रात रात भर जंगल के चप्पे चप्पे की तलाश किया गया वही हरदा जिला बनने के बाद पहली बार इस तरह के अपराध में पुलिस अधीक्षक की मांग पर हरदा जिले के कलेक्टर ने भी पुलिस की मदद के लिए मुंबई से रात में उड़ने वाला नाइट विजन ड्रोन हरदा बुलवाया जिसने भी जंगलो के ऊपर उड़कर कई सबूत जुटाकर पुलिस की मदद की विगत छह दिनों से पुलिस को चकमा देकर इधर उधर फरार बलात्कार के आरोपी को आखिर कानून के लम्बे हाथो ने अपनी मजबूत गिरफ्त में ले ही लिया रहटगांव क्षेत्र से आज पकड़ कर लाये गए आरोपी को पकड़ने से जहा बच्ची के परिवार वालो को और क्षेत्र की जनता को भी हरदा पुलिस प्रशासन पर भरोसा बड़ा है कहि न कहि यह कानून और पुलिस का खौफ क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त जरूर करेगा इस सराहनीय कार्यवाही में टिमरनी थाना प्रभारी रहटगांव थाना प्रभारी सिराली थाना हरदा थाना प्रभारी छीपाबड़ थाना प्रभारियों सहित उनकी टीम ने भी पूर्ण जिम्मेदारी निभाई
Tuesday, 1 October 2024
ध्यान से देखिये इस व्यक्ति को यह कोई आम आदमी नहीं है
यह है हरदा जिले के जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक (SP) अभिनव चौकसे है जिन्होंने हाल ही मे हुए 5 साल की नाबालिग बच्ची के बलात्कारी को रात दिन मेहनत करकर अपनी टीम के साथ रविवार के दिन पकड़ ही लिया इनके जूतों में लगी मिट्टी से आप अंदाजा लगा सकते है खेतो में भाग भाग कर अपराधी को पकड़ने में इनने भी कोई कसर नहीं छोड़ी चार दिनों से पुलिस के दो सो जवानो के साथ जंगल में रात रात भर जंगल के चप्पे चप्पे की तलाश किया गया वही हरदा जिला बनने के बाद पहली बार इस तरह के अपराध में पुलिस अधीक्षक की मांग पर हरदा जिले के कलेक्टर ने भी पुलिस की मदद के लिए मुंबई से रात में उड़ने वाला नाइट विजन ड्रोन हरदा बुलवाया जिसने भी जंगलो के ऊपर उड़कर कई सबूत जुटाकर पुलिस की मदद की विगत छह दिनों से पुलिस को चकमा देकर इधर उधर फरार बलात्कार के आरोपी को आखिर कानून के लम्बे हाथो ने अपनी मजबूत गिरफ्त में ले ही लिया रहटगांव क्षेत्र से आज पकड़ कर लाये गए आरोपी को पकड़ने से जहा बच्ची के परिवार वालो को और क्षेत्र की जनता को भी हरदा पुलिस प्रशासन पर भरोसा बड़ा है कहि न कहि यह कानून और पुलिस का खौफ क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त जरूर करेगा इस सराहनीय कार्यवाही में टिमरनी थाना प्रभारी रहटगांव थाना प्रभारी सिराली थाना हरदा थाना प्रभारी छीपाबड़ थाना प्रभारियों सहित उनकी टीम ने भी पूर्ण जिम्मेदारी निभाई
No comments:
Post a Comment