Friday, 27 September 2024

शाजापुर से हामिल खान की रिपोर्ट

 शाजापुर जिले के मक्सी में गोली फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत




शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार रात हुए दो पक्षों में अद्रव्य के बाद छेत्र में तनाव है 

पथराव और फायरिंग में जान गवाने वाले शख्स अमजद खान के परिजन ने मक्सी मेन रोड पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया 

उनकी मांग थी कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो जाती हैं जनाजा नही उठायेंगे 

एडियम एडिशनल एसपी और एसडीएम के आश्वाशन के बाद परिजन माने और चक्का जाम खोला

परिजन का आरोप है कि आरोपियों को पोलिस प्रशासन का स रक्षण है 

24सितंबर को आवेदन दिया था पोलिस तभी कार्यवाही कर लेती तो इतना बड़ा विवाद नही होता  प्रशासन ने राजनेतिक के चलते आरोपियों ने पथराव और फायरिंग की हमने परिवार के एक शख्स को खो दिया और 7लोग घायल है जिस 

अमजद खा को गोली मारी उसकी 3माह की बेटी है 

दरअसल मक्सी के बल्डी मोहल्ला मे बुधवार रात दो गुट आमने सामने हो गए

एक युवक की मौत हो गई और 7लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थर फेंके

विवाद के बाद देर रात उज्जैन कमिश्नर संजय गुप्ता और आईजीआई संतोष सिंह मक्सी पहुंचे दोनो अधिकारियों ने शाजापुर कलेक्टर रिजु बाफना और एसपी यसपाल सिंह राजपूत

के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया इस उपदर्व्य 

में अमजद खा 40वर्ष नाम सख्श की मौत हो गई मक्सी में 4जिलों की पुलिस फोर्स तैनात 

जानकारी के अनुसार 23सितंबर सोमवार रात करीब 9 ,30बजे समीर खा

थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज करवाई

उसने पोलिस को बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था 

तभी अनीस खा उसका भाई जावेद खा इमरान खा अनिस्का भतीजा अकीब उर्फ अक्का आए 

अनीस कहने लगा तू बहुत तेज चलता है तेरी सारी हेकड़ी भुला दुगा में मक्सी का दादा हु तुझे 1000रूपए मुझे खर्च देने होगे मेने कहा में गरीब हु पैसे नही दे सकता इस पर चारो गालियां देने लगे और अकिब ने चाकू निकाल लिया में घर से भागने लगा चारो मुझे पकड़ कर बाहर लाने लगे मेरी मां सकेरा और पत्नी राबिया मुझे बचाने लगी इमरान ने लाठी से मारा चिल्लाने की आवाज सुनकर अकबर और फिरोज ने आकर बीच बचाव क्या


दूसरे पक्ष ने पोलिस पर लगाया एक तरफा कारवाही का आरोप

दोनो पक्ष के लोग बड़ी संख्या में थाने में इकठ्ठा हो गए

पोलिस ने मारपीट के आरोपी अनीस और उसके साथियों पर केस दर्ज किया 

मंगल वार को दूसरे पक्ष ने 

एसपी ऑफिस में आवेदन दिया


मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई


गुरुवार को मृतक अमजद के भाई जावेद ने एफआईआर दर्ज दर्ज करवाई 

उसने पोलिस को बताया कि 25सितंबर को बुधवार रात करीब 8,30बजे नगर पति हनुमान मंदिर के पास एबी रोड पर नगर परिषद अध्यक्ष का पति मोहन उर्फ कालू पटेल प्रतिनिधि महेंद्र पटेल वा अन्य 10से 15लोग कार और बाइक पर सवार होकर आए उनके हाथ में बंदूक कट्टे और लोहे के पाइप थे 

आते ही गालियां देना शुरू किया अमजद खा ने इसका विरोध किया तो कालू पटेल ने उसपर फायरिंग कर दी 

अमजद का भाई अमजद को गोली लगने के बाद बचाने गया तो अर्जुन पटेल ने लोहे के पाइप से सर पर मार दिया 

घायल होने के बाद भी भाई अमजद को शाजापुर ले गया जहा उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया 

जावेद की शिकायत पर मक्सी पोलिस ने मोहन उर्फ कालू पटेल सुमित पटेल कुदिप खाती जोयब/शफीक खा समीर खा और अन्य 10,15लोगो के खिलाफ कैश दर्ज कर लिया गया है 


इसी मामले में दूसरी 

एफआईआर 


अबूजर ने दर्ज करवाई है 

मक्सी पोलिस ने सुनील पटेल संदीप पटेल सचिन प्रजापत आशीष पटेल अरुण पटेल अर्जुन पटेल गोतम जैन उर्फ बिद्दू के खिलाफ केश दर्ज करवाया


पथराव में घायल हुए 

उपद्व्य में घायल हुए 8लोगो को जिला अस्पताल लाया गया जिसमे एक की मौत हो गई है 

बाकी 7घायलों को इंदौर रेफर किया गया है 

1 अर्जान 14वर्ष  पिता आरिफ

2 जुनेद 30वर्ष पिता शबीर खा

3 इकबाल खा 48वर्ष पिता मुस्सू खा

4 अबूजर 24वर्ष शबीर खा

5अल्ताफ 26वर्ष पिता साजिद खान 

6 अरबाज पिता शाकिलखा

7रेहान पिता इरशाद

No comments:

Post a Comment