Saturday, 28 September 2024

शासकीय कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में सफाई अभियान चलाया



 स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय कस्तूरबा गाँधी छात्रावास इछावर में सफाई अभियान चलाया गया । जिसमें छात्रावास प्रांगण में साफ सफाई कराई गई जो छात्राओं द्वारा की गई । इस दौरान छात्रावास आंगन में छात्रों द्वारा पौधारोपण किया । इस दौरान आम, जामुन, पीपल, निम, सीसम आदि के  पौधों का रोपण किया । छात्रावास अधीक्षक श्रीमती गुप्ता द्वारा बच्चियों को स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई । बच्चियों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्रीमती आशा मोठाला, छात्रावास अधीक्षक का श्रीमती छाया गुप्ता, विष्णु प्रसाद गुप्ता, देवराज सोनानिया एवं धापू मेवाड़ा, साक्षी वर्मा, आरती मालवीय (आष्टा) सहित छात्रावास की सभी छात्राएं उपस्थित  रही ।

No comments:

Post a Comment