अपने अधिकार और कर्तव्यों को जीने पर आधारित खेल जाग्रिक की शुरुआत
सशक्त लोकतंत्र के लिए सशक्त नागरिक आवश्यकता हैं। इसी उद्देश्य से कम्यूटनी द यूथ कलेक्टिव दिल्ली और शेडो संस्था टिमरनी, हरदा जिले में 54 युवाओं के साथ "संविधान लाइव! आओ जाग्रिक बने" सहभागी खेल के माध्यम से युवाओ में अपने मौलिक अधिकारों और मूल कर्तव्यों को समझते हुए सामाजिक-आर्थिक, पर्यावरणीय, शैक्षिक और मानसिक मुद्दों पर अपनी समझ बना रहे हैं। यह खेल टिमरनी, बघवाड़, खोड़ेबोडे और जडकऊ ग्राम में खेला जा रहा हैं। 5 हफ्तों तक चलने वाले इस खेल में युवाओं को हर हफ्ते कर्तव्य या अधिकार के टास्क करना हैं। इस खेल में टिमरनी की साथी योगिता और माधुरी ने अपनी कॉलोनी में प्रचलित कल्पित अंधविश्वास की अफवाहों पर बातचीत की, आयुष और ओम की जोड़ी ने कॉलोनी में फैली गंदगी को बच्चो के साथ मिलकर हटाया और बच्चो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। वही रितेश और निकिता की जोड़ी ने अपने पड़ोस में बीमार बुजुर्ग की देखभाल की। युवा इस खेल से अनुभव कर रहे हैं कि यह टास्क सिर्फ एक हफ्ते का खेल नही, बल्कि हर नागरिक के लिए हर दिन की जिम्मेदारी हैं।
No comments:
Post a Comment