Saturday, 28 September 2024

खरगोन से ब्यूरो चीफ अमित महाजन आदित्य इंटरनेशनल स्कूल खरगोन को गोल्डन स्कूल अवार्ड से सम्मानित



 खरगोन। विजन, मिशन, समर्पण, प्रतिबद्धता, रचनात्मक प्रस्तुति टेक्नोलाॅजी और संस्कारप विद्यार्थियों को सफलता के शिखर पर ले जाते हैं। इक्कीसवीं सदी में नई शीक्षा-नीति 2020 हाई प्रोफाइल व्यवसाय के लिए शिक्षण में अनेकों नवाचार के लिए प्रोत्साहित कर रही है। वर्तमान समय परंपरागत विषय एवं शैली को परिष्कृत कर विस्तृत दृष्टिकोण के साथ टेक्नोलाॅजी को अपनाते हुए स्वयं को अपडेट करने का है।

उक्त उद्बोधन आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अशोक दीक्षित ने स्कूल को सत्र 2023-24 की उपलब्धि पर ‘‘गोल्डन स्कूल अवार्ड‘‘ प्राप्त होने पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्य को बधाई देते हुए व्यक्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. एस.एस. पुण्डीर ने बताया कि विगत चार वर्षों में तीसरी बार स्कूल को गोल्डन स्कूल अवार्ड प्राप्त हुआ है जो विद्यार्थियों की उपलब्धि एवं शिक्षकों के अथक प्रयत्नों की अभिस्वीकृति है। सत्र 2023-24 में आदित्य इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने आई.आई.टी. पवई में एडवांस टेक्नोलाॅजी की बेहतर प्रस्तुति देकर नेशनल लेवल पर चैंपियनशिप जीती तथा विद्यार्थियों ने क्विज, डिबेट, ड्राइंग, म्यूजिक प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर एवं मार्सल आर्ट में राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता की। इसी प्रकार साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन एवं इंडियन टेलेंट ओलंपियाड परीक्षाओं में लगभग सौ गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश स्तर पर रेंक प्राप्त की है। आदित्य इंटरनेशनल स्कूल ‘‘फ्यूचर रेडी स्कूल‘‘ अवधारणा पर विद्यार्थियों को साइंस, टेक्नोलाॅजी, ए.आई., क्रिटिकल थिंकिंग, कोलाबोरेशन, लाईफ स्किल, लीडरशिप क्षेत्र में अवसर प्रदान कर विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को तराश रहा है

No comments:

Post a Comment