Saturday, 24 August 2024

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ट्रांसफार्मर के नीचे अतिक्रमण करने वालों पर लिया एक्शन

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ट्रांसफार्मर के नीचे व्यापार करने वालों पर रोक लगाते हुए राजधानी भोपाल स्थित कई जगह की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारत टॉकीज के पास हमीदिया रोड पर बने शासकीय गैस राहत हॉस्पिटल के समीप ट्रांसफार्मर के नीचे और आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। कंपनी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर वहां पर संचालित दुकानों को हटा दिया गया। इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अपील की है कि इस तरह से ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान लगाकर व्यापार चलाने के दौरान बड़ी जनहानि हो सकती है और यह नियमों के विरुद्ध भी है। इसलिए ट्रांसफार्मर अथवा पोल के आसपास किसी भी तरह का व्यवसाय ना करें। साथ ही हाथ ठेला अथवा गुमठी न लगाएं। जिससे किसी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके।

No comments:

Post a Comment