मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ट्रांसफार्मर के नीचे व्यापार करने वालों पर रोक लगाते हुए राजधानी भोपाल स्थित कई जगह की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भारत टॉकीज के पास हमीदिया रोड पर बने शासकीय गैस राहत हॉस्पिटल के समीप ट्रांसफार्मर के नीचे और आसपास बड़ी संख्या में अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था। कंपनी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर वहां पर संचालित दुकानों को हटा दिया गया। इस दौरान बिजली कंपनी के अधिकारियों ने अपील की है कि इस तरह से ट्रांसफार्मर के नीचे दुकान लगाकर व्यापार चलाने के दौरान बड़ी जनहानि हो सकती है और यह नियमों के विरुद्ध भी है। इसलिए ट्रांसफार्मर अथवा पोल के आसपास किसी भी तरह का व्यवसाय ना करें। साथ ही हाथ ठेला अथवा गुमठी न लगाएं। जिससे किसी तरह की बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment