Saturday, 31 August 2024

आज सौसर आयेगी सियाचिन के जवानों की साइकिल यात्रा|

 



पांढुर्ना\सौसर | सियाचिन से निकले प्रादेशिक सेना के जवानों की साइकिल यात्रा कल सौसर  में प्रवेश करेगी। इस यात्रा का  छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में भव्य स्वागत किया जायेगा। यह यात्रा सियाचिन से शुरू हुयी थी, जो 5500 किलोमीटर की दूरी तय कर अण्डमान निकोबार के इन्दिरा प्वाईण्ट पर समाप्त होगी।

सौसर पहुंचने पर नगर के वीभिन्न सामाजिक, राजनीतिक,धार्मिक व स्थानीय लोग सेना के जवानों का  गर्मजोशी से स्वागत करेंगे। सौसर  में रात्रि विश्राम के पश्चात

जवान 31 अगस्त की सुबह अगले पड़ाव को रवाना होगे। जवान एक दिन में 100 से 120 किलोमीटर साइकिल से पूरे जोश के साथ तय कर रहे हैं प्रादेशिक सी प्रादेशिक सेना के 75 साल पूरे होने के मौके पर सियाचिन से इंदिरा पॉइंट तक 21 जवान 5500 किलोमीटर की लंबी यात्रा साइकिल से तय कर रहे हैं

प्रादेशिक सेना की स्थापना 9 अक्टूबर 1949 को हुई थी। प्रादेशिक सेना ने कई प्रमुख अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेकर कई वीरता तथा विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किये हैं। प्रादेशिक सेना ने अब तक 92 हजार हेक्टेयर जमीन पर 9 करोड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

फिलहाल कल पहुंच रही साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है

No comments:

Post a Comment